एमएस धोनी को CSK के लिए मिला पार्ट टाइम स्पिनर, ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी में किया कमाल, बुची बाबू ट्रॉफी में दिखा अलग नजारा, VIDEO

आईपीएल में चोटिल होने के बाद गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने हाथ आजमाए. इस दौरान उन्हें गेंदबाजी भी करते देखा गया जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजी करते हुए

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजी करते नजर आए

गायकवाड़ को अक्सर बैटिंग करते देखा गया है

चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को हम अक्सर बल्लेबाजी करते देखते हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब इस बैटर ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाएं. अब तक ऋतुराज को किसी ने भी गेंदबाजी करते नहीं देखा था. लेकिन फिलहाल ये खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेल रहा है. ऐसे में गायकवाड़ ने न सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि उन्होंने अपने खाते में एक विकेट भी जोड़ा.

मुंबई की भारी बारिश ने बिगाड़ा BCCI का प्‍लान, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान को लेकर आई बड़ी अपडेट

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में ऋतुराज ने जब गेंदबाजी की तब उन्हें छक्का पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल की वापसी की. सौरभ मजूमदार को उन्होंने गेंद फेंकी जिसपर वो आउट हो गए और छत्तीसगढ़ की पारी को 252 रन पर खत्म कर दिया. आईपीएल 2025 सीजन में चोटिल होने के बाद गायकवाड़ को पहली बार किसी टॉप लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया है. गायकवाड़ को कोहनी की चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और तब बीच सीजन में धोनी को वापस चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था.

बुची बाबू ट्रॉफी क्या है?

बुची बाबू ट्रॉफी साल में एक बार होने वाला टूर्नामेंट है जो भारत के डोमेस्टिक सीजन से पहले शुरू होता है. साल 2023 में इसे 6 साल बाद फिर से शुरू किया गया था. ये भारत का सबसे पुराना टूर्नामेंट है. इसका नाम तमिलनाडु के दिग्गज क्रिकेटर महान मोथवरापु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर रखा गया है. उन्हें बुची बाबू नायडू के नाम से जाना जाता था.

बता दें कि, इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, साथ ही तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की दो टीमें - प्रेसिडेंट्स XI और TNCA XI भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट चेन्नई के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा. विजेता को 3 लाख रुपए और उप-विजेता को 2 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. लीग चरण में हर मैच तीन दिन का होगा. हर टीम की पहली पारी 90 ओवर की होगी, और दूसरी पारी 45 ओवर की होगी. नॉकआउट मैच चार दिन के होंगे, जिसमें दोनों पारियों में हर टीम 90 ओवर खेलेगी.

महाराष्ट्र की टीम: अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दादे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share