रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

Sameer Rizvi triple century:समीर रिजवी ने कर्नल सीके नायडू में 117 की स्‍ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तिहरा शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने इस दौरान 33 चौके और 12 छक्‍के लगाए. 

Profile

किरण सिंह

समीर रिजवी को उत्‍तर प्रदेश के लिए मेडन कैप रिंकू सिंह ने ही पहनाई थी.

समीर रिजवी को उत्‍तर प्रदेश के लिए मेडन कैप रिंकू सिंह ने ही पहनाई थी.

Highlights:

Sameer Rizvi: समीर रिजवी ने ठोका तिहरा शतक

Sameer Rizvi triple century: रिजवी ने 266 गेंदों में 312 रन बनाए

Sameer Rizvi triple century: रिंकू सिंह (Rinku singh) के 20 साल के साथी खिलाड़ी ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है. रिंकू के साथी समीर रिजवी ने उत्‍तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सौराष्‍ट्र के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्‍होंने 117 की स्‍ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई करते हुए विस्‍फोटक तिहरा शतक ठोक दिया है. उन्‍होंने 266 गेंदों पर 312 रन बनाए, जिसमें उन्‍होंने 33 चौके और 12 छक्‍के जड़े. कप्‍तान रिजवी के तूफान के दम पर यूपी की टीम का स्‍कोर 700 रन के पार पहुंच गया है.

 

रिंकू सिंह के हाथों से यूपी की तरफ से डेब्‍यू कैप लेने वाले समीर (Sameer Rizvi) अब बतौर कप्‍तान कमाल कर रहे हैं. रिजवी ने अपना तिहरा शतक 261 गेंदों में पूरा किया. तिहरा शतक पूरा करने के बाद उन्‍होंने अपने खाते में एक छक्‍का और एक चौका और जोड़ा और 312 रन के स्‍कोर पर आदित्‍य सिंह जडेजा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. 
 

रणजी की निकाली पूरी कसर

रिजवी ने इस पारी के साथ ही आईपीएल 2024 से पहले अपनी फॉर्म दिखा दी. वो रणजी ट्रॉफी में बल्‍ले से संघर्ष कर रहे थे. पांच मैचों की छह‍ पारियों में वो कुल 79 रन ही बना पाए थे, मगर रणजी की पूरी कसर उन्‍होंने सीके नायडू ट्रॉफी के एक ही मुकाबले में निकाल दी. उनकी इस पारी से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में भी जश्‍न है. 

 

आईपीएल से पहले फॉर्म में लौटे रिजवी

दरअसल इस आईपीएल में रिजवी पर हर किसी की नजरें रहने वाली है. आईपीएल ऑक्‍शन में एमएस धोनी (ms dhoni) की चेन्‍नई ने उनके लिए तिजोरी खोल दी थी और उन्‍हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो सबसे महंगे अनकैप्‍ड खिलाड़ी बने थे. ऐसे में आईपीएल में उन पर नजरें होंगी. कप्‍तान रिजवी के अलावा ऋतुराज शर्मा ने 132 रन, सात्विक ने 57 और सिद्धार्थ यादव ने 84 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रांची में चमका 'शुभ-ध्रुव तारा', टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ इंग्लैंड को सुंघाई जमीन

Dhruv Jurel ने इंग्लैंड को धोने के लिए की मैराथन तैयारी, 4 तरह की पिच, 14 अलग-अलग बॉलर्स और एक दिन में 140 ओवर बैटिंग
IND vs ENG: माइकल वॉन ने DRS पर दिया बवाल मचाने वाला बयान, जताया बेईमानी का संदेह, बोले- आईसीसी को...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share