भारत ने रांची टेस्ट पांच विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य को उसने ध्रुव जुरेल (39) और शुभमन गिल (52) की नाबाद पारियों के साथ ही रोहित शर्मा (55) के अर्धशतक के बूते हासिल किया. टीम इंडिया ने रांची फतेह करने के साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली. भारतीय टीम चौथे दिन जीत के जरूरी रन बनाते हुए लड़खड़ाई लेकिन जुरेल और गिल की छठे विकेट की 72 रन की अटूट साझेदारी ने टी ब्रेक से पहले काम पूरा कर दिया. गिल ने 124 गेंद खेली और दो छक्के लगाए. जुरेल ने 77 गेंद का सामना किया और दो चौके लगाए. उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने भारत की दूसरी पारी में एक समय 120 पर पांच विकेट गिराकर खलबली मचा दी थी लेकिन जुरेल-गिल की युवा जोड़ी ने हालात काबू में किए और जीत सुनिश्चित की. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने तीन विकेट चटकाए. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा.
भारत ने घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है. उसे आखिरी बार 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से हार मिली थी. इसके बाद से 10 साल में कोई टीम भारत में आकर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई. वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का जून 2022 से टेस्ट सीरीज न हारने का रिकॉर्ड खराब हो गया. इंग्लिश टीम को डेढ़ साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में हार मिली है. जून 2022 के बाद पहली बार इंग्लैंड ने लगातार तीन टेस्ट गंवाए हैं. भारत ने विशाखापतनम में 106 और राजकोट में 434 रन से मैच जीता था. इंग्लैंड ने हैदराबाद में जीत के साथ खाता खोला था.
रोहित ने ठोका पचासा
जायसवाल के जाने के बाद भारत की रनगति धीमी हुई. इस बीच रोहित ने 69 गेंद में पचासा पूरा किया. लेकिन हार्टली की गेंद को ऑफ साइड में खेलने की कोशिश में वह 55 के स्कोर पर कीपर बेन फोक्स के हाथों लपके गए. यह विकेट 99 रन के स्कोर पर गिरा. इस सीरीज में अभी तक नाकाम रहे रजत पाटीदार का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे छह गेंद खेलकर बशीर की गेंद पर शॉर्ट लेग पर लपके गए. भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुआ. यह विकेट 99 रन पर ही गिरा. रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. लेकिन लंच से पहले उन्होंने और गिल ने रन बनाने की बजाए विकेट बचाने पर जोर दिया. इससे लंच की समाप्ति तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन था.
जडेजा-सरफराज लगातार दो गेंद में आउट
जडेजा लंच के बाद दूसरे ओवर में बशीर की फुल टॉस गेंद को मिडविकेट पर खड़े जॉनी बेयरस्टो के हाथों में हार बैठे. इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने काफी धीमी बैटिंग की और वे प्रेशर में चले गए. इसी का नतीजा रहा कि फुल टॉस पर उन्होंने विकेट गिफ्ट कर दिया. अगली गेंद पर सरफराज खान बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर लपके गए. उन्होंने फ्रंट फुट पर डिफेंस करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पोप के पास गई जिन्होंने बड़े आराम से इसे लपक लिया. इससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन हो गया और बशीर हैट्रिक पर आ गए.
पहली पारी में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले जुरेल ने पहले हैट्रिक बचाई. इसके बाद गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अटूट साझेदारी की. उन्होंने कदमों का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए सिंगल-डबल लेकर भारत के स्कोर को गति दी. उन्होंने 47वें ओवर में बशीर को चौका लगाया जो भारतीय पारी में 30.5 ओवर के बाद आया. जब भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे तब गिल ने पारी की अपनी पहली बाउंड्री छक्के के जरिए बटोरी. उन्होंने बशीर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से रवाना किया. एक गेंद बाद फिर से उन्होंने छक्का लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ओवर में जुरेल ने चौके और फिर दो रन के साथ भारत को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें
Dhruv Jurel ने इंग्लैंड को धोने के लिए की मैराथन तैयारी, 4 तरह की पिच, 14 अलग-अलग बॉलर्स और एक दिन में 140 ओवर बैटिंग
IND vs ENG: माइकल वॉन ने DRS पर दिया बवाल मचाने वाला बयान, जताया बेईमानी का संदेह, बोले- आईसीसी को...
IND vs ENG: विराट कोहली के 7 साल पुराने रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, अगर ऐसा किया तो सुनील गावस्कर भी छूट जाएंगे पीछे