टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये बल्लेबाज हर मैच में कमाल दिखा रहा है. जायसवाल ने चौथे टेस्ट में भी अच्छा खेल दिखाया. पहली पारी में इस बल्लेबाज 73 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए. जायसवाल दूसरी पारी में भले ही 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है और विराट कोहली के 7 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
जायसवाल के कुल 655 रन
चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 37 रन बना जायसवाल के अब इस सीरीज में कुल 655 रन हो चुके हैं. यह अब किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बनाया गया संयुक्त सर्वाधिक रन है. इस तरह जायसवाल ने अब इंग्लैंड के खिलाफ 2016/17 सीरीज में विराट कोहली के 655 रनों की बराबरी की.
यशस्वी जयसवाल सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनने से सिर्फ 45 रन दूर हैं. वह इतिहास में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने से भी 120 रन दूर हैं.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
सुनील गावस्कर- 774 रन (बनाम वेस्टइंडीज)
सुनील गावस्कर- 732 रन (बनाम वेस्टइंडीज)
विराट कोहली- 692 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
विराट कोहली- 655 रन (बनाम इंग्लैंड)
यशस्वी जयसवाल- 655 रन (बनाम इंग्लैंड)
बता दें कि इससे पहले जायसवाल ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में बैक टू बैक दोहरे शतक लगाए थे. विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद यह केवल तीसरी बार है जब भारत के किसी बल्लेबाज ने लगातार दोहरे शतक लगाए हैं. वह इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए. जयसवाल द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. वह राहुल द्रविड़, विराट कोहली, दिलीप सरदेसाई और सुनील गावस्कर की स्पेशल बल्लेबाजी सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: