PSL 2024: 52 गेंदों में अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक फिर भी हार गई टीम, बाबर- अयूब के बूते पेशावर की जीत

PSL 2024: 52 गेंदों में अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक फिर भी हार गई टीम, बाबर- अयूब के बूते पेशावर की जीत
बाबर आजम

Story Highlights:

PSL 2024: शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स को लगातार 5वीं हार मिली है

PSL 2024: बाबर आजम की पेशावर जाल्मी ने 8 रन से जीत हासिल कर ली

पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को रविवार को चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लगातार पांचवीं हार दी. लाहौर (Lahore Qalandars) की तरफ से टूर्नामेंट का पहला शतक ठोकने वाले रासी वैन डर डुसेन (rassie van de dussen) ने 104 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद टीम हार गई. अंत में लाहौर की टीम 8 रन से पीछे रह गई. टीम यहां पेशावर के जरिए दिए गए 212 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस जीत के साथ पेशावर की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं लाहौर की टीम को टूर्नामेंट में 5वीं हार मिली है और टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है.

डुसेन का शतक गया बेकार


डुसेन की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत आखिरी ओवर तक लाहौर की टीम मैच में थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला. आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी की टीम को जीत के लिए 18 रन बनाने थे. पेशावर के पॉल वाल्टर ने सिर्फ 9 रन ही खाए और दूसरे छोर पर 104 रन पर डुसेन को पूरी तरह से बांध दिया. इस बल्लेबाज ने 52 गेंद पर अपना शतक जो इस सीजन का पहला था. वहीं डुसेन ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.

 

वेस्टइंडीज के शे होप ने डुसेन के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की लेकिन सलमान इरशाद ने होप को आउट कर दिया. लाहौर ने इस दौरान युवा खिलाड़ी अहसान हफीज और जहानाद खान को भेजा लेकिन नवीन उल हक और वॉल्टर ने दोनों को चलता किया. अंत में अकेले कार्लोस ब्रेथवेट बच गए जिन्होंने सिर्फ 6 रन ही बनाए. दौरान टीम को हर ओवर में 13 की रन रेट से रन बनाना था.

 

 

 

बाबर- अयूब ने दिलाई जीत


वहीं अगर हम पेशावर जाल्मी के प्रदर्शन की बात करें तो पेशावर के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और युवा बैटर सैम अयूब ने टीम को धांसू शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. बाबर ने 36 गेंद पर 58 रन बनाए जबकि अयूब ने 55 गेंद पर 88 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और 6 छक्के लगाए. बाबर का विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया. और इसके बाद क्रीज पर रोवमैन पॉवेल आए जिन्होंने 20 गेंदों पर 46 रन ठोक टीम के स्कोर को और आगे पहुंचा दिया. लाहौर की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अयूब को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?