PSL, Multan Sultans vs Quetta Gladiators : पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान ने जहां 51 रनों की पारी खेली. वहीं उनकी टीम के अन्य साथी रीज हेंड्रिक्स ने 47 गेंदों में सात चौके और चार छक्के से 72 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे उनकी टीम मुल्तान ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. रिजवान की टीम से मोहम्मद अली और डेविड विली ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
रिजवान और हेंड्रिक्स ने काटा बवाल
मुल्तान की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आई. उसके ओपनर और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 51 रन की पारी खेल डाली. जबकि नंबर तीन पर आने वाले रीज हेंड्रिक्स ने भी क्वेटा के गेंदबाजों को नहीं छोड़ा और 47 गेंदों में सात चौके व चार छक्के से 72 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. इसके बाद अंत में तैयब ताहिर ने भी 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 35 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मुल्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए.
167 रन ही बना सकी क्वेटा
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई क्वेटा के 42 रन के स्कोर तक दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. लेकिन ख्वाजा नफे और राइली रूसो ने मिलकर आकषर्क शॉट्स जे जीत की उम्मीद जगाई. मगर दोनों बल्लेबाज के विकेट तीन रन के भीतर गिर गए. 104 के स्कोर पर पहले कप्तान रूसो 18 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 30 रन बना सके. इसके बाद नफे 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 36 रन बनाकार चलते बने. जिससे क्वेटा के 107 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर गए और यहां से उनके लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया. जिससे उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. मुल्तान के लिए तीन-तीन विकेट मोहम्मद अली और डेविड विली ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-