भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और दो रेड बॉल मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को भी मिला मौका

ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीम भारत के खिलाफ सितंबर और अक्‍टूबर में वनडे और रेड बॉल मैचों की सीरीज खेलेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आर्यन शर्मा और यश देशमुख का चयन

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच तीन वनडे और दो रेड बॉल मैचों की सीरीज.

सितंबर और अक्‍टूबर में दोनों टीमों के बीच सीरीज खेली जाएगी.

भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और दो रेड बॉल मैच की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में भारतीय मूल के दो खिलाड़ी आर्यन शर्मा और यश देशमुख को भी मौका दिया गया है. यह सीरीज 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक ब्रिस्बेन और मैके में खेली जाएगी, जिसमें तीन 50 ओवर के मैच और उसके बाद दो चार दिवसीय रेड बॉल के मैच शामिल होंगे.

विमेंस वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के बेंगलुरु में होने वाले मैचों पर संकट, फाइनल और सेमीफाइनल समेत पांच मैचों की है मेजबानी

यह ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टैलेंट की पहचा और डवलपमेंट रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि जनवरी 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

टिम नीलसन को बड़ी जिम्‍मेदारी

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के यूथ सेलेक्‍शन पैनल ने स्‍टेट टैलेंट मैनेजर के साथ टीम चुनी जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सीनियर पुरुष कोच टिम नीलसन की निगरानी में खेलेगी, जो पहली बार अंडर-19 टीम की कमान संभाल रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल डवलपमेंट हेड सोन्या थॉम्पसन ने कहा कि भारत के खिलाफ मल्‍टी फॉर्मेट दौरा युवा खिलाड़ियों को सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों फॉर्मेट में अहम अनुभव देगा और हाई क्‍वालिटी वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खुद को परखने का मौका देगा. यह सीरीज दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप से पहले सेलेक्‍शन का दावा ठोकने के लिए प्‍लेयर्स के लिए एक अहम मौका भी है, जहां 2026 विश्व कप के लिए अंतिम चयन से पहले प्रदर्शन की बारीकी से जांच की जाएगी.

शेड्यूल

21 सितंबर से 26 सितंबर के बीच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 21 सितंबर, दूसरा 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. तीनों मैच ब्रिस्‍बेन में खेले जाएंगे. इसके बाद 30 सितंबर से तीन अक्‍टूबर के बीच ब्रिस्‍बेन में पहला चार दिवसीय मैच खेजा जाएगा. इसके बाद सात से 10 अक्‍टूबर के बीच मैके में दूसरा चार दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 स्‍क्‍वॉड

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालाजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्‍लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्‍पेंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share