ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच लॉर्डस में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है. कमिंस और हेजलवुड चोट के कारण हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे, जबकि ग्रीन पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद 12 महीने से अधिक समय में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भारत लौटेंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्पी
सैम कोन्टस को भी स्कवॉड में शामिल किया गया है, जबकि ग्रीन और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर का उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और जॉश इंगलिस के साथ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए मुकाबला होगा.
ऑस्ट्रेलिया के पास बैलेंस टीम
इंग्लिस फर्स्ट चॉइस कीपर एलेक्स कैरी का साथ दे सकते हैं, जबकि ब्रेंडन डॉगेट रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जाएंगे. 15 सदस्यीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भी कैरेबियाई दौरे पर जाएगी, जो 26 जून से शुरू होगी. सेलेक्शन चीफ जॉर्ज बेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक अच्छी बैलेंस टीम है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम लगातार दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीत सकती है. उन्होंने कहा-
पैट (कमिंस), जोश (हेजलवुड) और कैम (ग्रीन) को टीम में वापस पाकर हम उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा-
टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकिल का समापन श्रीलंका में सीरीज जीत के साथ किया, जबकि पिछले साल भी उसने एक दशक में पहली बार भारत को हराया था. उन सीरीज ने दो साल के सायकिल में लगातार अच्छे प्रदर्शन को दिखाया और अब हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल बचाने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायान, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. ट्रेवल रिजवर्न: ब्रेंडन डॉगेट
ADVERTISEMENT