भारत से हार के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया बवाल, कोच ने ड्रेसिंग रूम में घुसा दी ई-बाइक, जला दिया कार्पेट

भारत से पर्थ टेस्ट में हार के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया बवाल देखने को मिल रहा है. पूर्व क्रिकेटर और असिस्टेंट बैटिंग कोच ब्रेड हॉज ने ड्रेसिंग रूम में ई-बाइक घुसा दी. इससे कार्पेट जगह-जगह से जल गया.

Profile

SportsTak

एरॉन फिंच के साथ ब्रेड हॉज

एरॉन फिंच के साथ ब्रेड हॉज

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज नवंबर में हुई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से टी20 सीरीज में धोया था.

ब्रेड हॉज ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं.

भारत से पर्थ टेस्ट में हार के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया बवाल देखने को मिल रहा है. पूर्व क्रिकेटर और असिस्टेंट बैटिंग कोच ब्रेड हॉज ने ड्रेसिंग रूम में ई-बाइक घुसा दी. इससे कार्पेट जगह-जगह से जल गया. Sydney Morning Herald की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. यह घटना पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के बाद होबार्ट स्टेडियम में हुई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था और सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. 

रिपोर्ट में कहा गया है ब्रेड हॉज का खुलासा उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ के रूप में हुआ है जो पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले के बाद होबार्ट ड्रेसिंग रूम नें कार्पेट को नुकसान पहुंचाने के चलते विवादों में आए हैं. दो सूत्र को इस मामले की जानकारी है लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते. इन्होंने बताया कि हॉज मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ई-बाइक ले आए थे. हॉज ने फिर कार्पेट को कई जगह से चला दिया. साथ फर्श को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद क्रिकेट तस्मानिया ने शिकायत की. इस घटना में जो ई-बाइक इस्तेमाल हुई वह सपोर्ट स्टाफ के ही किसी दूसरे सदस्य की थी. इस मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया था और क्रिकेट तस्मानिया से माफी मांगी थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया था, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम के कार्पेट को हुए नुकसान की जानकारी है. हमने इसके लिए क्रिकेट तस्मानिया से माफी मांगी है. मरम्मत का खर्चा नुकसान करने वाला शख्स ही उठाएगा और उसे बताया जाएगा कि जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है उसे जिम्मेदारी से कैसे संभालना है.

कौन हैं ब्रेड हॉज

 

हॉज ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के कोचिंग स्टाफ के अस्थायी सदस्य हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 49 साल के इस पूर्व क्रिकेटर के करियर में छह टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल शामिल रहे. वे 2018 में रिटायर हो गए थे. वे इस साल जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में भी थे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share