क्रिकेट वेस्ट इंडीज में 27 रन पर सिमटने के बाद उड़ी नीदें, लारा, लॉयड और रिचर्ड्स जैसे सूरमाओं की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार गई. उसके गेंदबाजों ने तीनों मैच में कमाल किया लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

west indies

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 27 रन पर सिमट गया.

27 रन टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम की तरफ से दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार और आखिरी मुकाबले में 27 रन पर सिमटने के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इसमें शामिल होने के लिए ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और विवियन रिचर्ड्स को बुलावा भेजा गया है. ये तीनों शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रेडशॉ के साथ मिलकर क्रिकेट स्ट्रेटेजी और ऑफिशिएटिंग कमिटी में काम करेंगे. इसके तहत टीम के ऑस्ट्रेलिया के सामने निराशाजनक प्रदर्शन का रीव्यू किया जाएगा. विंडीज टीम तीसरे और आखिरी टेस्ट में 14.3 ओवर में केवल 27 रन पर सिमट गए. यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा. वेस्ट इंडीज के सात बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके. ऐसा पहली बार हुआ. टॉप ऑर्डर के छह बल्लेबाज मिलकर केवल छह रन बना सके. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के टॉप-6 का सबसे खराब प्रदर्शन है.

टीम इंडिया से टेस्ट में नहीं होता रन चेज़! साढ़े 11 साल में केवल 2 बार 150 प्लस का टारगेट किया हासिल, कोहली की कप्तानी में एक भी बार नहीं हुआ ऐसा

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रेसीडेंट डॉक्टर किशोर शेलो ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से मिली हारों के बाद पूरा वेस्ट इंडीज क्रिकेट समुदाय कई दिनों तक सो नहीं पाएगा. लेकिन उन्होंने सब्र रखने की अपील की और कहा कि अगली पीढ़ी को तैयार करने और उन्हें मौके देने की तैयारी है. शेलो ने कहा, वेस्ट इंडीज के हरेक फैन की तरह मुझे भी ऑस्ट्रेलिया से हमारी हालिया टेस्ट हार का दर्द है. हममें से बहुत से लोगों के साथ अगली कुछ रातें बिना नींद की होगी. लेकिन निराश होना स्वाभाविक है मगर हमें इस पल के जरिए अपनी यात्रा को नहीं देखना चाहिए. हम दोबारा से तैयार होने के फेज में हैं. लगातार नई पीढ़ी में निवेश कर रहे हैं और वेस्ट इंडीज जिस आग के जरिए दुनिया में एक ताकत बना था उसे फिर से जला रहे हैं.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने कहा- हमें काम करना होगा

 

शेलो ने कहा कि लारा, रिचर्ड्स और लॉयड का शामिल होना केवल रसमी नहीं होगा. वे वेस्ट इंडीज के अगले फेज के विकास के लिए सक्रिय रूप से शामिल होंगे. शेलो के अनुसार, ये वे लोग हैं जो हमारे सुनहरे युग की पहचान हैं. उनका नजरिया अनमोल होगा. यह वह समय है जिसमें बंटवारे की जगह जुड़ाव जरूरी है. अगर हमें आगे बढ़ना है तो फैंस, खिलाड़ियों, कोच, लेजेंड्स और प्रशासक सबको साथ आना होगा. अभी काफी काम करना है. लेकिन हमें यह साथ और एक मकसद के साथ करना है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share