PSL में खेलने को लेकर क्या डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस ने किया था ट्रोल? पाकिस्तान पहुंचते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

david warner, psl, karachi kings, david warner shut down pakistan reporter, psl, david warner stats, Cricket News

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पीएसएल में डेविड वॉर्नर

Highlights:

डेविड वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान हैं

वॉर्नर ने कहा कि वो नेशनल ड्यूटी के चलते पीएसएल नहीं खेल पाए

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वॉर्नर कराची किंग्स के कप्तान हैं और उनकी टीम को अपना पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेलना है. मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. पाकिस्तान सुपर लीग की चर्चा काफी ज्यादा होती है. लेकिन वॉर्नर अब तक अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन चूंकी अब उन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया है. ऐसे में वो इस टी20 टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. 

वॉर्नर ने रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी

इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से कई सवाल पूछे गए. वहीं एक रिपोर्टर ने जब उनसे ये पूछा कि पीएसएल खेलने को लेकर भारतीय फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया. इसपर उन्होंने रिपोर्टर को डांट लगा दी. वॉर्नर आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे और यही कारण है कि वो पीएसएल खेल रहे हैं. वॉर्नर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, इस तरह की चीजें मैं पहली बार सुन रहा हूं. मैं इसलिए पीएसएल नहीं खेल पाया क्योंकि मैं नेशनल ड्यूटी में व्यस्त था. लेकिन अब मेरा काम कराची को इस साल टाइटल जीत दिलाने का है. 

बता दें कि वॉर्नर ने पिछले सीजन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. लेकिन नवंबर में उन्हें फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया.  डेविड वॉर्नर आईपीएल में टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 का खिताब दिला चुके हैं. अब तक उन्होंने लीग में कुल 184 मैच खेले हैं और 6565 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 62 अर्धशतक हैं. ऐसे में वो जरूर चाहेंगे कि आईपीएल की सफलता उन्हें पीएसएल में भी मिले. 

PSL 2025 में कहां और कितने मैच होंगे?

पीएसएल 2025 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच चार शहरों में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले छह टीमों इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर जल्मी, कराची किंग्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच होंगे. लाहौर में 13 मैच होंगे जिनमें दो एलिमिनेटर्स और फाइनल शामिल है. रावलपिंडी में 11 मुकाबले होंगे और पहला क्वालिफायर भी यहीं होगा. कराची और मुल्तान में पांच-पांच मैच कराए जाएंगे. इस सीजन में तीन दिन दो-दो मैच होने हैं. 

पीएसएल के 10वें सीजन में बाबर आजम के पास पेशावर, शादाब खान के इस्लामाबाद और शाहीन अफरीदी के पास लाहौर की कप्तानी है. डेविड वॉर्नर कराची किंग्स की कमान संभालेंगे तो सऊद शकील के पास क्वेटा ग्लेडिएटर्स का नेतृत्व होगा.

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share