क्या गौतम गंभीर ने विराट- रोहित पर कसा तंज? ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज गंवाने के बाद कोच का बड़ा बयान, बोले- मैं बिल्कुल भी...

गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम का रिजल्ट मायने रखता है. ऐसे में मैं ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज हार से खुश नहीं हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल से बात करते गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है

गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज हार से मैं खुश नहीं हूं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. टी20 में तो टीम ने जीत हासिल की. लेकिन वनडे सीरीज में हार ने कोच गौतम गंभीर को बिलकुल खुश नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 2-1 से जीत लिया. 2027 वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है, लेकिन फिलहाल फोकस टी20 पर ज्यादा है. वनडे सीरीज ने सबका ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि इस सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही थी. दोनों अब टेस्ट और टी20 नहीं खेलते हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर ही फोकस है.

चेन्नई सुपर किंग्स का प्लान फेल, इस फ्रेंचाइज ने ठुकराया CSK का ट्रेड ऑफर

रोहित-विराट का शानदार प्रदर्शन, लेकिन सीरीज हार

रोहित शर्मा के लिए ये वनडे सीरीज कमाल की रही. हिटमैन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, तीन पारियों में 202 रन ठोके. पहले मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरे वनडे में 73 और तीसरे में शानदार सेंचुरी जड़ी. विराट ने शुरुआत में दो बार डक पर आउट हो गए, लेकिन तीसरे मैच में 74 रन की बढ़िया पारी खेली. दरअसल, तीसरे वनडे में रोहित और विराट ने मिलकर 168 रनों की नाबाद साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज सील कर ली थी, लेकिन भारत ने नौ विकेट से जीतकर व्हाइटवॉश होने से बचा लिया. रोहित ने आखिरी वनडे में नाबाद 121* और विराट ने 74* बनाए थे.

हार का जश्न नहीं मना सकते: गंभीर

सीरीज हार की इसलिए भी ज्यादा चर्चा नहीं हुई क्योंकि इस दौरान पूरा फोकस रोहित और विराट पर था. लेकिन गंभीर हार से खुश नहीं हैं. टी20 सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि वो सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकते. ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मानता हूं कि व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से ज्यादा टीम का रिजल्ट मायने रखता है. हां, मैं व्यक्तिगत अच्छे प्रदर्शन से खुश हो सकता हूं, लेकिन आखिर में हम वनडे सीरीज हारे, यही हकीकत है. कोच या प्लेयर के तौर पर मैं कभी हार का जश्न नहीं मना सकता. व्यक्तिगत तारीफ कर सकता हूं, लेकिन कोच के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि हम देश और व्यक्ति दोनों कभी हार का जश्न न मनाएं. हम देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टी20 अलग था, वहां जीते, काफी पॉजिटिव्स थे, लेकिन अभी भी हम वहां नहीं हैं जहां तीन महीने बाद होना चाहते हैं. बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप है."

क्या गंभीर ने रोहित-विराट पर तंज कसा?

गंभीर का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ को लगा कि वो रोहित और विराट पर तंज कस रहे हैं, क्योंकि सीरीज के बाद फैंस ने दोनों दिग्गजों की तारीफों के पुल बांधे थे. लेकिन गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया. फिर भी बहस छिड़ गई है.

अब टेस्ट और फिर वनडे का इंतजार

बता दें कि अब फैंस की नजर टेस्ट क्रिकेट पर है. भारत 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा. रोहित और विराट 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. अफ्रीका टीम के खिलाफ रांची में पहला वनडे होगा.

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को ड्रॉप करने पर तोड़़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share