Duleep Trophy 2025 के सेमीफाइनल में गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्‍ला, रजत पाटीदार की टीम के खिलाफ 131 गेंदों में ठोका शतक

Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ ने रजत पाटीदार के टीम के खिलाफ शतक लगाया. उन्‍होंने इस दौरान 13 चौके लगाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक लगाया.

गायकवाड़ ने 131 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए.

ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कमाल कर दिया. उन्‍होंने वेस्‍ट जोन की तरफ से रजत पाटीदार की अगुआई वाली सेंट्रल जोन के खिलाफ शतक जड़ दिया. गायकवाड़ ने गुरुवार को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में 131 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इस दौरान उन्‍होंने 13 चौके लगाए.यह उनकी फर्स्‍ट क्‍लास में 8वीं सेंचुरी है. सेंट्रल जोन के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍ट जोन की शुरुआत काफी खराब रही थी. स्‍टार ओपनर यशस्‍वी जायसवाल और हार्विक देसाई फ्लॉप रहे. जिसके बाद गायकवाड़ ने पारी संभाली. 

1072 विकेट सहित IPL में सबसे अधिक हैट्रिक चटकाने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अश्विन की फेहरिस्त में जुड़ा नाम

जायसवाल तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. वही देसाई ने चार गेंदों में एक रन बनाए. वेस्‍ट जोन ने अपने दो विकेट एक समय 10 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद गायकवाड़ ने देसाई के साथ पार्टनरशिप की और स्‍कोर पर 92 रन तक पहुंचाया. देसाई 39 रन पर आउट हुए. इसके बाद गायकवाड़ का साथ देने के लिए क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए, मगर वह बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. गायकवाड़ और अय्यर के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई. उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए शम्‍स मुलानी ने गायकवाड़ के साथ 42 रन की पार्टनरशिप की. जहां एक छोर पर विकेट गिरते जा रहे थे. वहीं दूसरे छोर पर गायकवाड़ ने अपने पैर जमाए और 131 गेंदों में सैंकड़ा पूरा किया.

चोट के गायकवाड़ की वापसी

दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के 2025-26 घरेलू सत्र की शुरुआत हो गई है. यह गायकवाड़ का इंडियन प्रीमियर लीग के बाद पहला पेशेवर मैच है. आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान गायकवाड़ को कोहनी में चोट लग गई थी और वह सिर्फ पांच मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. 

IPL मैच देखना हुआ महंगा, GST दरों में बदलाव के बाद अब इतने रुपये का मिलेगा टिकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share