600वां विकेट लेकर ब्रावो ने रचा इतिहास, अब वर्ल्ड क्रिकेट में उनके जैसा कोई नहीं

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच डाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच डाला है. टी20 या क्रिकेट के सबसे छोट फॉर्मेट में 600 विकेट लेने वाले वह दुनिया के एकलौते गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के जारी द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में ब्रावो ने जैसे ही दो विकेट चटकाए. वह इस उपलब्धि की हासिल करने वाले एकलौते क्रिकेटर बन गए. ब्रावो ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की और से खेलते हुए इनविंसिबल्स के दो बल्लेबाजों को आउट कर कारनामा कर दिखाया.  

 

सैम कुर्रन बने 600वां शिकार 
गौरतलब है कि मैच के दौरान ब्रावो ने अपने करियर का क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में मिलकर 599वां विकेट साउथ अफ्रीका के रिली रोसो के रूप में चटकाया. जबकि इसके बाद सैम कुर्रन को क्लीन बोल्ड करके ब्रावों ने अपने करियर का 600वां विकेट पूरा किया. इस तरह ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं. जबकि कुल 545वें मैचों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है.

 

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़कर देखा जाए तो बाकी दुनिया भर के टी20 लीग्स मैचों को मिलाकर उन्होंने 261 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही ब्रावो दो बार इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली पर्पल कैप भी हासिल कर चुके हैं.

 

अब इस लीग में खेलते नजर आएंगे ब्रावो 
ब्रावो के 600 विकेटों के अलावा बाकी गेंदबाजों को इस लिस्ट में देखा जाए तो अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान 339 मैचों में 466 विकेट के साथ ब्रावो के बाद दूसरे स्थान पर हैं। जबकि तीसरे स्थान पर ब्रावो के ही हमवतन ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 460 विकेट के साथ शामिल हैं। 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के साथ टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्रावो अब हाल ही में नई टी20 लीग में भी खेलते नजर आएंगे. जिसमें यूएई की टी20 लीग शामिल हैं और उन्होंने इसमें खेलने के लिए हामी भर दी है. इससे अब वह भविष्य में और विकेट अपने खाते में जोड़ना चाहेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share