इंग्लैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने उस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं जिसमें ये कहा जा रहा था कि वो इंग्लैंड के साथ अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि, जेसन रॉय मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं. लेकिन अब इस खबर पर बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है और इसे फेक कहा है. ओपनिंग बल्लेबाज ने ये भी पुष्टि कर दी है कि वो टीम के लिए साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उपलब्ध रहेंगे.
ADVERTISEMENT
रॉय ने ये भी कहा कि, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के लिए उन्हें आगे के पैसे नहीं मिलेंगे क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2023 तक ही है. बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत साल 2024 से होनी है. और रॉय इंग्लैंड के लिए मैच मिस नहीं कर सकते. लेकिन इन सबके बीच इस बल्लेबाज को जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेना होगा.
रॉय का बयान
रॉय ने अपने बयान में कहा कि, पिछले 24 घंटों से मैं काफी पढ़ और सुन रहा हूं. ऐसे में मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इंग्लैंड क्रिकेट का साथ नहीं छोड़ रहा हूं. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर करना चाहता हूं और मेरे लिए ये सबसे बड़ी गर्व की बात हैं. उम्मीद है कि आने वाले सालों में मैं इंग्लैंड के लिए खेलता रहूंगा. मैं पहले भी मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने को लेकर ईसीबी से बात कर चुका हूं. ईसीबी खुश है कि मैं एमएलसी में खेल रहा हूं. क्योंकि उन्हें मुझे कॉन्ट्रैक्ट के बाद और पैसे नहीं देने होंगे.
रॉय ने आगे कहा कि, मैं एक सिंगल फॉर्मेट खिलाड़ी हूं जिसके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं रहेगा. मैं इस लीग में हिस्सा लेना चाहता हूं क्योंकि फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट के साथ कोई शेड्यूल नहीं फंस रहा है. मैं जितना ज्यादा इस तरह का लीग खेलूंगा एक खिलाड़ी के रूप में मुझे फायदा मिलेगा. मैं यहां साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड क्रिकेट है खासकर वर्ल्ड कप.
ये भी पढ़ें:
Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो
लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं
ADVERTISEMENT