ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड का घर पर किया बंटाधार, दो गेंदबाजों ने मिलकर लिए 7 विकेट, 21 ओवर में चेज कर दिया टारगेट

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से इंग्लैंड को पहले वनडे में हरा दिया. अफ्रीकी टीम की ओर से गेंदबाजी में वियान मुल्डर और केशव महाराज ने मिलकर 7 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद रियान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पहला वनडे जीत लिया है

अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से पहला वनडे जीता

टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने 132 रनों के लक्ष्य को आसानी से 20.5 ओवर में हासिल कर लिया, जबकि इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवर में मात्र 131 रनों पर सिमट गई. स्मिथ और डकेट ने इंग्लैंड की पारी को शुरुआत में कुछ शानदार चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन नांद्रे बर्गर की गेंद पर डकेट फंस गए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. जो रूट भी जल्द ही आउट हो गए. स्मिथ और हैरी ब्रूक ने 38 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को 82/3 तक पहुंचाया. स्मिथ ने 46 गेंदों में अपना लगातार दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट का बुरा हाल, 50 सालों में पहली बार इतने कम स्कोर पर ढेर हुए अंग्रेज

इंग्लैंड ने 29 रन के भीतर गंवाए 7 विकेट

मैच तब पलटा जब ब्रूक दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड ने 29 रनों में सात विकेट गंवा दिए. स्मिथ फाइन लेग पर कैच आउट हुए, वहीं मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. केशव महाराज ने 4 विकेट लिए, जबकि वियान मुल्डर ने 3/33 के आंकड़े हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका ने सभी सात कैच लपके और इंग्लैंड को 25वें ओवर से पहले ऑलआउट कर दिया.

आक्रामक अंदाज में जीता साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. डेब्यू करने वाले सॉनी बेकर के पहले ओवर में 14 रन पड़े. एडन मार्करम ने 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज का सबसे तेज वनडे अर्धशतक है. रयान रिकेल्टन ने आर्चर के पहले ओवर में मुश्किल पल को पार करते हुए मार्करम के साथ 121 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. मार्करम ने 38 गेंदों में 70 रन बनाए और स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए. टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स जल्दी आउट हुए, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने छक्का लगाकर लक्ष्य पूरा किया.

सॉनी बेकर ने सात ओवर में 76 रन दिए बिना कोई विकेट लिए, जो इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी के जरिए वनडे डेब्यू में सबसे महंगा गेंदबाजी आंकड़ा है. मैच के दौरान, टोनी डी जॉर्जी को फील्डिंग के समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी और वे मैदान पर वापस नहीं लौटे. दक्षिण अफ्रीका अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा वनडे 4 सितंबर को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होगा.

Asia cup 2025: शुभमन गिल की टी20 में वापसी से क्‍या सूर्यकुमार यादव पर पड़ेगा दबाव? भारतीय दिग्‍गज ने कहा- उनका काम सिर्फ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share