इंग्लैंड की टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बेहद बुरा हाल हो गया. जेमी स्मिथ ने इस मैच में फिफ्टी ठोकी लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की पूरी टीम ओपनिंग मैच में 131 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और कप्तान टेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन अफ्रीकी टीम को भी उम्मीद नहीं थी कि इंग्लैंड की पूरी टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो जाएगी.
लीड्स में इंग्लैंड का सबसे कम ऑल-आउट वनडे स्कोर:
1 - 93, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1975 में
2 - 131, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2025 में
3 - 156, पाकिस्तान के खिलाफ 2001 में
इंग्लैंड की टीम एक समय मजबूत बैटिंग कर रही थी और 102 रन पर टीम के 3 विकेट गिरे थे. लेकिन इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. वियान मुल्डर और केशव महाराज ने मिलकर पूरी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट लिए. मुल्डर ने 22वें ओवर में एक साथ जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को आउट किया. हालांकि आदिल रशीद ने हैट्रिक पूरी नहीं होने दी. महाराज ने इसके बाद बैक टू बैक विकेट्स लिए और इंग्लैंड का खेल खत्म कर दिया. उन्होंने राशिद को lbw और फिर सॉनी बेकर को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया.