इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 776 दिन बाद इस बैटर की वापसी

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में 776 दिन बाद जैक क्रॉली की वापसी हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लियम लिविंगस्टन और हैरी ब्रूक एक दूसरे संग हाथ मिलाते (photo: getty)

Story Highlights:

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 का खुलासा किया है

जैक क्रॉली की 2 साल बाद टीम के भीतर वापसी हुई है

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये वही वेन्यू है जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 को भी होस्ट करेगा. इस बीच इंग्लैंड ने अपने स्टार बैटर की वापसी कराई है. हम यहां जैक क्रॉली की बात कर रहे हैं. क्रॉली टीम के भीतर 776 दिन बाद आए हैं. आखिरी बार क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए 2023 में खेला था. 

ICC खारिज करेगा बांग्लादेश की डिमांड, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा!

इंग्लैंड की टीम में दो साल बाद क्रॉली की वापसी

क्रॉली ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 8 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 199 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 28.42 की रही है. इसमें उनके नाम दो फिफ्टी शामिल है. इंग्लैंड की टीम यहां एशेज की हार भुलाना चाहेगी. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से हार मिली थी. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंग्लैंड ने व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत कर दी है. हैरी ब्रूक यहां कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

इंग्लैंड की टीम भले ही यहां वनडे फॉर्मेट खेलेगी लेकिन टीम की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी पर रहेगी जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में हो रही है. इस सीरीज से खिलाड़ियों को श्रीलंकाई कंडीशन में भी खेलने का फायदा मिलेगा. टीम को सुपर सिक्स के मैच श्रीलंका में खेलने पड़ सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम को दो मैच यहां मुंबई और श्रीलंका में खेलने हैं. 

एशेज में ओपनिंग करने वालों को फिर मौका

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की बात करें तो इंग्लैंड ने बेन डकेट और जैक क्रॉली को फिर से ओपनर बनाया है. दोनों एशेज के दौरान भी ओपनर थे लेकिन दोनों फ्लॉप रहे थे. जो रूट, जैकब बैथेल और हैरी ब्रूक मिडिल ऑर्डर रोल के लिए तैयार हैं. जबकि पूर्व कप्तान जोस बटलर नंबर 6 पर खेलेंगे. विल जैक्स, सैम करन ऑलराउंडर्स हैं. जबकि गेंदबाजी लाइनअप में जैमी ओवरटन इकलौते तेज गेंदबाज हैं. लियाम डॉसन और आदिल रशीद दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स हैं जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला है. 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), जो बटलर (विकेटकीपर), विल जैक्स, सैम करन, जैमी ओवरटन, लियाम डॉसन और आदिल रशीद.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share