RCB के बैटर ने फिर उगली बल्ले से आग, 46 गेंदों पर बना डाले 86 रन, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया तो जैकब बेथेल ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले टी20 में हरा दिया है. फिल सॉल्ट ने बवाल बैटिंग की. वहीं जैकेब बेथेल इंग्लैंड की ओर से टी20 में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान फिल सॉल्ट

Story Highlights:

जैकब बेथेल टी20 में इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं

इंग्लैंड ने आयरलैंड को हरा दिया

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शानदार 89 रनों की पारी खेली और आयरलैंड को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. सॉल्ट की बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड ने 197 रनों के लक्ष्य को 14 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया, जिससे इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

INDW vs AUSW: स्मृति मांधना के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से चटाई धूल, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

बेथेल ने रचा इतिहास

21 साल के जैकब बेथेल ने इंग्लैंड की कप्तानी की और सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 1889 में मॉन्टी बाउडेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 23 साल और 144 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तान बने थे. बेथेल ने रेगुलर कप्तान हैरी ब्रूक की जगह इस सीरीज में कमान संभाली है.

धांसू फॉर्म में हैं सॉल्ट

सॉल्ट ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 141 रन बनाकर इंग्लैंड का सबसे बड़ा टी20 पर्सनल स्कोर बनाया था. इस बार मलाहाइड में उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 74 रन जोड़े. सॉल्ट ने 46 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन 16वें ओवर में ग्राहम ह्यूम की गेंद पर आउट हो गए. बटलर ने 28 रन बनाए.

बेथेल ने 24 रन बनाए, लेकिन वह आसानी से आउट हो गए. जीत के बाद बेथेल ने कहा, "पहला मैच जीतना बहुत खास है."

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196-3 का स्कोर बनाया. हैरी टेक्टर (61 नाबाद) और लॉर्कन टकर (55) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इंग्लैंड के सामने यह स्कोर काफी नहीं था. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा, "हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. 196 रन बनाना अच्छा था." दोनों टीमें अब शुक्रवार को मलाहाइड में दूसरा मैच खेलेंगी, और सीरीज का आखिरी मुकाबला दो दिन बाद होगा.

Asia cup 2025: ICC ने एंडी पायक्रॉफ्ट को दी क्लीन चिट, PCB के ड्रामे के चलते गई पाकिस्तान की इज्जत, नहीं दिखा पाया कोई सबूत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share