पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एशिया कप ग्रुप A के मैच से पहले और बॉयकॉट की धमकियों के बीच, जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने आईसीसी से माफी मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले आईसीसी को एक पत्र भेजकर पायक्रॉफ्ट से माफी और UAE के खिलाफ मैच से उनकी बर्खास्तगी की मांग की थी. PCB का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ न मिलाने की घटना को होने दिया. लेकिन अंत में आईसीसी ने साफ कह दिया कि पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी की ड्यूटी से नहीं हटेंगे.
आईसीसी ने क्या कहा
हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि, "माफी सिर्फ गलतफहमी के लिए मांगी गई है और ICC तब तक जांच शुरू नहीं करेगा जब तक PCB पायक्रॉफ्ट की गलती के बारे में और सबूत नहीं देता." आईसीसी ने साफ कहा कि पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराने के मामले में उन्हें अब तक कोई सबूत नहीं मिला है.
बता दें कि मंगलवार शाम को, पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ अपने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी, लेकिन इसके बाद की ट्रेनिंग सेशन तय समय पर हुई. देर रात करीब 12 बजे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि भारत के खिलाफ हार के बाद हुए हाथ न मिलाने के विवाद को लेकर अब ये देखा जाएगा कि हम अगले मुकाबले में हिस्सा लेते हैं या नहीं. बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान के हित को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा.
बुधवार दोपहर, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में UAE के खिलाफ मैच के लिए निर्धारित समय 4:30 बजे के बाद भी होटल में रुकने के लिए कहा गया. इस दौरान, ACC और PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने लाहौर में पूर्व PCB प्रमुख रमीज़ राजा और नजम सेठी के साथ मिलकर अगले कदम पर चर्चा की. आखिरकार, नकवी ने शाम 5:45 बजे ऐलान किया कि पाकिस्तान टीम को मैदान के लिए रवाना होने को कहा गया है. टीम 6:30 बजे से ठीक पहले स्टेडियम पहुंची, जहां टॉस हुआ और अंत में मुकाबला खेला गया.