इंग्लैंड (England) की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने किंग्स क्रॉस स्टेशन पर अपने कपड़ों से भरा बैग चोरी हो जाने पर ट्विटर पर दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा किया है. बेन स्टोक्स फिलहाल सुर्खियों में हैं और टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं. वहीं ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर स्टोक्स बैजबॉल को लगातार ट्रेंड करवा रहे हैं. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम हर टीम को मात दे रही है. पिछले साल इंग्लैंड ने पाकिस्तान में घुसकर व्हाइटवॉश कर नया इतिहास बनाया था और तब से बैजबॉल लगातार चर्चा में है.
ADVERTISEMENT
बैग चोरी होने पर फूटा स्टोक्स का गुस्सा
ऑलराउंडर फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने के बाद ब्रेक पर है और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहा है. स्टोक्स को आईपीएल के लिए भारत आना है जहां इस बार उन्हें धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है. स्टोक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और कहा कि, जिस किसी ने भी किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर मेरा बैग चुराया है. मुझे लगता है कि मेरे कपड़े तुम्हारे लिए काफी बड़े होंगे. इसके आगे स्टोक्स ने गुस्से वाली इमोजी का इस्तेमाल किया जिससे साफ पता चलता है कि स्टोक्स इस हरकत से बेहद नाराज हैं.
बैजबॉल से चर्चा में हैं स्टोक्स
बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अहम रोल निभाया था. ऐसे में कई लोग अब स्टोक्स को वनडे रिटायरमेंट से वापस आने की गुजारिश कर रहे हैं. कईयों का ये भी मानना है कि स्टोक्स को इस साल का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. मैथ्यू मॉट ने कहा है कि, स्टोक्स के पास फिलहाल समय है और वो इसपर फैसला ले सकते हैं.
मैथ्यू मॉट ने आगे कहा कि, फिलहाल मैं स्टोक्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. उनके पास समर तक का समय है और सबकुछ उनके फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर निर्भर करता है. वो जब चाहें तब अपना नाम दे सकते हैं और टीम में चुने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: हीली-मैक्ग्रा की मेहनत पर हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने फेरा पानी, MI की लगातार चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से रौंदा
PSL 2023: बाबर की गैरमौजूदगी में पेशावर ने खत्म किया हार का सूखा, बल्ले से गरजे हारिस तो 10 गेंदों में शहजाद ने लूटा मेला, इस्लामाबाद की 13 रन से हार