SL vs ENG: श्रीलंका घर पर 5 साल बाद ODI सीरीज हारा, इंग्लैंड को 3 साल में पहली बार बाहर मिली जीत

SL vs ENG: इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकों के दम पर तीसरे वनडे में 357 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका की ओर से पवन रथनायके ने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन मेजबान टीम 47वें ओवर में 304 रन पर सिमट गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2023 के बाद घर से बाहर कोई वनडे सीरीज जीती. (Photo: Getty)

Story Highlights:

इंग्लैंड को इससे पहले आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने में सफलता मिली थी.

इंग्लैंड ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में हराकर अपनी रैंकिंग में भी सुधार किया.

श्रीलंकाई टीम पहला वनडे जीतने के बाद सीरीज गंवा बैठी.

इंग्लैंड ने श्रीलंका को कोलंबो में 27 जनवरी को खेले गए आखिरी वनडे में हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस नतीजे से दोनों ही टीमों के हालिया वनडे रिकॉर्ड पर अलग-अलग असर पड़ा. श्रीलंका को जहां पांच साल में पहली बार घर पर वनडे सीरीज में हार मिली थी. इंग्लैंड ने तीन साल बाद पहली बार घर से बाहर कोई वनडे सीरीज जीती. आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकों से इंग्लिश टीम ने 357 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंकाई टीम ने मुकाबला अच्छा किया लेकिन 53 रन से हार मिली. उसकी तरफ से पवन रथनायके ने 121 रन की शतकीय पारी खेली.

भारतीय टीम क्यों घर पर लगातार हार रही टेस्ट सीरीज, राहुल द्रविड़ ने बताई गड़बड़

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजों की मददगार पिच पर आतिशी खेल देखने को मिला. ब्रूक ने पांचवें नंबर पर आकर 66 गेंद में 11 चौकों व नौ छक्कों से 136 रन बनाए. रूट ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 108 गेंद में 111 रन की पारी खेली. जैकब बेथेल के बल्ले से 65 रन आए. श्रीलंका ने भी माकूल जवाब दिया. पथुम निसंका ने 25 गेंद में 50 रन उड़ा दिए तो बाकी बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन जुटाए. इससे रनगति पकड़ में रही. मिडिल ऑर्डर में रथनायके ने खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. लेकिन दूसरी तरफ से विकेट लगातार गिरते रहे. नतीजा रहा कि श्रीलंकाई टीम 20 गेंद पहले ही सिमट गई. विकेट हाथ में रहते तो मैच जीता जा सकता था.

इंग्लैंड को मार्च 2023 के बाद घर से बाहर ODI सीरीज में मिली जीत

 

इस नतीजे का असर यह हुआ कि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. उसे पहले मैच में हार मिली थी लेकिन आखिरी दोनों वनडे जीतकर शानदार वापसी की. यह इंग्लैंड की मार्च 2023 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने के बाद घर से बाहर पहली सफलता रही. इस दौरान उसे वर्ल्ड कप 2023, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत दौरे, न्यूजीलैंड दौरे पर पराजय झेलनी पड़ी.

श्रीलंका को 5 साल पहले घर पर किसने हराया था

 

श्रीलंका का घर पर पर 2021 से वनडे में चला आ रहा दबदबा समाप्त हुआ. उसने 2021 में शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने सीरीज गंवाने के बाद से घर पर सारी वनडे सीरीज जीती. इस दौरान 2024 में भारत को भी मात दी थी.

अभिषेक के तूफान को क्यों नहीं रोक पा रहा न्यूजीलैंड? बॉलिंग कोच का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share