इंग्लैंड में यह क्या हुआ! जो खिलाड़ी था अनफिट उसे ही प्लेइंग इलेवन में किया शामिल, 11वें नंबर पर बैटिंग कराई, ऐसे हुई गड़बड़ी

इंग्लैंड के घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट वनडे कप में वूर्सेस्टरशर के बल्लेबाज रॉब जॉन्स को चोटिल होने के बाद भी खेलने को मजबूर होना पड़ा. टॉप ऑर्डर में खेलने वाले इस खिलाड़ी को 11वें नंबर बैटिंग के लिए आना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वूर्सेस्टरशर के बल्लेबाज रॉब जॉन्स

Story Highlights:

रॉब जॉन्स ने दो गेंद खेली और नाबाद पांच रन बनाए.

रॉब जॉन्स ने मैच से पहले बता दिया था कि वह चोटिल हैं.

इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप 2025 के एक मुकाबले में बचकाना गलती देखने को मिली. एक अनफिट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया और फिर बैटिंग को भी उतारा गया. यह सब हुआ वूर्सेस्टरशर और एसेक्स के बीच खेले गए मैच में. 10 अगस्त को खेले गए मुकाबले में वूर्सेस्टशर की टीम चोटिल बल्लेबाज रॉब जॉन्स के साथ खेलने उतर गई. इस खिलाड़ी ने मैच से पहले बता दिया था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है. बाद में जॉन्स को 11वें नंबर पर बैटिंग को जाना पड़ा. वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. उन्हें खिलानी की गलती मैनेजमेंट से जुड़ी रही.

आकाश दीप वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले इशान किशन की टीम से बाहर, नहीं खेल पाएंगे यह टूर्नामेंट, पराग के साथी को मिला मौका

जॉन्स 11वें नंबर पर बैटिंग को उतरे. तब उनकी टीम का स्कोर नौ विकेट पर 340 रन था और पारी में तीन गेंद बची थी. इनमें से उन्होंने दो गेंद का सामना किया. पहली पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए गई. अगली पर एक रन लिया. इसके लिए जब वह भाग रहे थे तब उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. इससे साफ था कि वे चोटिल हैं.

जॉन्स को प्रशासनिक गलती के चलते खेलना पड़ा

 

जॉन्स इससे पिछले मैच में नंबर तीन पर खेलने आए थे. तब उन्होंने 17 गेंद में सात रन बनाए थे. एसेक्स के खिलाफ जब वे सबसे बाद में बैटिंग को आए थे भ्रम की स्थिति बन गई. विज्डन की रिपोर्ट के अनुसार, कमेंटेटर्स ने कहा, उसे इतना नीचे बैटिंग करते देखना समझ नहीं आता. शायद ड्रेसिंग रूम में कुछ हुआ है. बाद में पता चला कि प्रशासनिक गलती की वजह से जॉन्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया.

वूर्सेस्टरशर ने 60 रन से जीता मैच

 

एसेक्स के खिलाफ मुकाबले में वूर्सेस्टरशर ने नौ विकेट पर 340 का स्कोर खड़ा किया. काशिफ अली 80 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा कप्तान जैक लिब्बी ने 70 और ओपनर इसाक मोहम्मद ने 63 रन की पारी खेली. इसके जवाब में एसेक्स की टीम 280 पर सिमट गई और उसे 60 रन से हार झेलनी पड़ी.

Asia Cup Schedule 2025: एशिया कप के सभी मैचों की लिस्ट यहां देखिए, भारत-पाकिस्तान समेत जानिए कब, कहां, किसकी होगी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share