क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर, एक ओवर में 5 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज ने सभी फॉर्मेट ले लिया संन्यास, मैदान पर आखिरी दिन...

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नील वैगनर ने डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वैगनर की टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने साल 2012 के बाद प्लंकेट शील्ड खिताब जीत लिया. वैगनर ने 5 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत के खिलाफ मैच के दौरान नील वैगनर

Highlights:

नील वैगनर ने डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

वैगनर ने मैच में 5 विकेट लिए और सालों बाद टीम ने टाइटल जीता

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने प्लंकेट शील्ड फर्स्ट क्लास कॉम्पिटिशन पर कब्जा कर लिया है. साल 2011-12 के बाद पहली बार इस टीम ने जीत हासिल की है. ये जीत एक क्रिकेटर के लिए बेहद खास रही और वो कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर नील वैगनर थे. इस मैच के बाद वैगनर ने अपने डोमेस्टिक करियर को भी अलविदा कह दिया. वैगनर ने साल 2008 में इसी मैदान से क्रिकेट की शुरुआत की थी. लेकिन डेब्यू उन्होंने ओटैगो के लिए नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ की थी थी. इसके बाद वो साल 2018-19 में नॉर्दर्न की टीम में शामिल हुए. बता दें कि ये वहीं नील वैगनर हैं जिन्होंने साल 2011 में ओटैगो के लिए खेलते हुए एक ओवर में 5 विकेट लिए थे. 

4 विकेट लेकर वैगनर ने कहा क्रिकेट को अलविदा

न्यूजीलैंड के इस पेसर ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वैगनर ने क्रिकेट को पूरी तरह छोड़ने के बाद कहा कि, ये मेरे लिए बेहद स्पेशल है. मैं इससे अच्छा अंत नहीं सोच सकता था. प्लंकेट शील्ड ऐसा था जो मैंने टीम के रूप में हासिल नहीं किया था. ऐसे में अपने आखिरी मैच में ऐसा करना स्पेशल होता है. 

बता दें कि नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए प्लंकेट शील्ड जीतना बेहद जरूरी था क्योंकि पाइंट्स टेबल में टॉप तीन टीमों के बीच करीबी टक्कर थी. इसमें नॉर्दर्न की टीम के अलावा, कैंटरबरी और वेलिंगटन की टीम थी. ऐसे में खिताब जीतने के लिए उन्हें दोनों टीमों को साइड करना था. 

साल 2012 के बाद जीता खिताब

ओटैगो वोल्ट्स ने चौथे दिन नॉर्दर्न को इतनी आसानी से नहीं जीतने दिया. टीम को जीत के लिए 7 विकेट लेने थे. जबकि वोल्ट्स को 287 रन बनाने थे. वैगनर ने 5 विकेट लिए और जोश ब्राउन ने दो. लंच से पहले फाइनल विकेट गिरा और अंत में हेनरी कूपर की स्पिन ने टीम को 134 रन से जीत दिला दी.

बता दें कि नील वैगनर को अंत में उनकी टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसपर उन्होंने कहा कि, ये काफी अजीब था. मुझे पता नहीं कि इसपर क्या कहना चाहिए. मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी. लेकिन हां ये दिल को छू गया. मैंने जरूर इन लोगों को करियर और जिंदगी में कुछ किया होगा जिसके चलते मुझे आज ये हासिल हुआ.
 

ये भी पढ़ें: 

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही ऋषभ पंत को क्यों सता रहा है हार का डर, बोले- बहुत से लोग..

LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब की टीम में आया ये धाकड़ पेसर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share