LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब की टीम में आया ये धाकड़ पेसर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब की टीम में आया ये धाकड़ पेसर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

Highlights:

पंजाब किंग्स ने टॉस जीत लिया है

लखनऊ की टीम पहले बैटिंग कर रही है

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब पंजाब किंग्स के साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस मैच में अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. 

एक तरफ ये मैच दो तगड़े कप्तानों के बीच है. वहीं ये टक्कर सबसे ज्यादा रकम वाले खिलाड़ियों के बीच भी है. इसमें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को फ्रेंचाइज ने 26.75 करोड़ रुपए दिए थे. वहीं लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए दिए थे. पंत की टीम एक मैच जीत चुकी है और एक हार चुकी है. वहीं अय्यर ने एक जीत और एक हार देखी है. 

क्या बोले दोनों कप्तान

ऋषभ पंत: हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. बहुत से लोग हमारा समर्थन करने आए हैं, हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है. 

श्रेयस अय्यर: हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक नया मैदान है, नई पिच है, ओस भी एक फैक्टर हो सकती है और यह लाल मिट्टी की पिच है, हम पीछा करना चाहते हैं. खिलाड़ियों को पूरी आजादी है. आपको स्थिति के अनुसार खेलना होगा, महत्वपूर्ण लक्ष्य जीतना है. हम चीजों को सरल रखने की कोशिश करते हैं. हम नहीं जानते कि पिच कैसा खेलेगी. लॉकी टीम में एंट्री कर रहे हैं. 

हेड टू हेड

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है और एक में पंजाब ने जीत हासिल की है. आंकड़ें देखने पर पता चलता है कि लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के मामले में आगे है. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन एक मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत दर्ज की थी. 
 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद KKR के स्टार बैटर ने कोच और कप्तान से लगाई गुहार, कहा- मैं तो चाहता हूं...

'आर अश्विन को बाहर मत करो, मगर उन्‍हें बॉलिंग करने से रोको', लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को भारतीय दिग्‍गज ने दी सलाह