पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने लखनऊ सुपर जायंट्स की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रिएक्शन दिया है. यह पोस्ट तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के भारत दौरे के कुछ बेहतरीन पलों का फोटो कोलाज थी. इस कोलाज में कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व आकाश दीप की फोटो थीं.
ADVERTISEMENT
ICC ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, भारत- इंग्लैंड सीरीज की पिच रेटिंग आई सामने, सिर्फ एक मैदान वाहवाही
डोडा गणेश ने बताया शर्मनाक
लखनऊ के लिए आईपीएल में खेलने वाले पंत और आकाश की तस्वीरें इस कोलाज में कई बार दिखीं. लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इसमें जगह नहीं दी गई, जबकि वे पूरे दौरे पर भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे. गणेश ने इसे जानबूझकर किया गया कदम बताया और फ्रेंचाइज के लिए इसे 'शर्मनाक' करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह अब शर्मनाक हो रहा है. एक सलामी बल्लेबाज, जिसने नई गेंद का सामना किया और 500 से ज्यादा रन बनाए, उसकी एक तस्वीर भी नहीं मिली?
राहुल ने इस दौरे पर 53.20 की औसत से 532 रन बनाए, जो दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा और कुल मिलाकर शुभमन गिल और जो रूट के बाद तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एलएसजी को ऐसी पोस्ट के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है. पिछले साल आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले राहुल के फ्रेंचाइज छोड़ने के बाद से ऐसा होना आम बात हो गई है. राहुल एलएसजी के पहले कप्तान थे और उन्होंने टीम को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया. लेकिन पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं था. खास तौर पर तब, जब मालिक संजीव गोयनका को एक हार के बाद राहुल के साथ बहस करते देखा गया. पंत, जो दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर नीलामी में आए थे, उनको 27 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर कप्तान बनाया गया.
एलएसजी का प्रदर्शन बेहतर नहीं हुआ और वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे, जो पिछले सीजन के जैसा ही था. पंत ने भी ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच तक बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया. दूसरी ओर, राहुल 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए. मजबूत शुरुआत के बावजूद, उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और पांचवें स्थान पर रही.
ADVERTISEMENT










