40 की उम्र में छाए तांबे, 8 गेंदों में पांच विकेट लेकर बना दिया टी20 क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

महेश तांबे ने एस्‍टोनिया के खिलाफ 8 गेंदों में अंदर पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वह सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

महेश तांबे

Story Highlights:

महेश तांबे ने 8 गेंदों में पांच विकेट लिए.

वह टी20 में सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

फिनलैंड के महेश तांबे ने 40 की उम्र में टी20 क्रिकेट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फाइफर लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्‍होंने ऐसा कमाल कर दिखाया, जो इससे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया. उन्‍होंने 10 से कम गेंदों में अंदर फाइफर लेने का कमाल किया है. उन्‍होंने 8 गेंदों के अंदर पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. महेश तांबे से पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था जिन्‍होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ महज 10 गेंदों में पांच विकेट लिए थे. तांबे ने एस्‍टोनिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

IND vs ENG: 'कुछ बॉलर ...', टीम इंडिया को ओवल टेस्‍ट से ठीक पहले मिली टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी

इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए तांबे के दम पर फिनलैंड ने एस्‍टोनियम को 19.4 ओवर में 141 रन पर समेट दिया था. एस्‍टोनिया का एक समय स्‍कोर दो विकेट पर 104 रन था. जहां से बड़ा स्‍कोर बनता नजर आ रहा था, मगर इसके बाद महेश तांबे ने एस्‍टोनिया को तबाह कर दिया. उन्‍होंने स्टीफन गूच, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले साहिल चौहान, मोहम्‍मद उस्‍मान, रुपम बरुा और प्रणय गीवाला का विकेट लिया. उन्‍होंने 1.2 ओवर यानी 8 गेंदों में पांचों बल्‍लेबाज को पवेलियन भेज दिया. साहिल ने पिछले साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था.

फिनलैंड ने 142 रन का टारगेट 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अरविंद मोहन ने फिनलैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 67 रन बनाए. इसी के साथ फिनलंड ने 21 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली.

सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

महेश तांबे ने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है. अफगानिस्‍तान के स्‍टार गेंदबाज राशिद ने साल 2017 में 11 गेंदों में फाइफर लेने का कमाल किया था. वहीं मलावी में मुअज्‍जम बेग और मलेशिया के खिजर हयाल भी 11 गेंदों में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.

'जडेजा-सुंदर का शतक याद रखा जाएगा, ना कि हैरी ब्रूक की 37kmph की गेंद', एलिस्‍टर कुक ने बेन स्‍टोक्‍स को दिखाया आईना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share