Gautam Gambhir PA Controversy: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज हार और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिलने वाली हार के बाद गौतम गंभीर को तमाम दिग्गजों ने घेरा. जबकि अब गौतम गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट की एक हरकत की वजह से उनपर फिर से मुसीबत आन पड़ी है. जिसके चलते बीसीसीआई अब गंभीर के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है.
ADVERTISEMENT
गंभीर के पीए को लेकर मचा बवाल
दरअसल, पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा,
गौतम गंभीर के पीए को चयनकर्ताओं की कार में बैठा देखा गया. उनका पीए आखिर सेलेक्टर्स की कार में क्या कर रहा था? चयनकर्ता अपनी बातों को निजी तौरपर डिस्कस नहीं कर सकते, जब कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद हो. उन्हें एडिलेड में बीसीसीआई के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह क्यों दी गई. इसके अलावा खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए तय नाश्ते में उनका पीए क्यों शामिल था.
गंभीर को चैपल जैसा नहीं बनना चाहिए
गौतम गंभीर और उनके पीए को लेकर मचने वाले हंगामे के बीच एक पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से करते हुए कहा,
आप रवि शास्त्री की तरह बनें, जो मीडिया के अनुकूल रहेंगे और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाले साउंडबाइट्स देंगे ताकि वे मजबूती से खेल सके. या फिर राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन या जॉन राइट की तरह बनें, जो अलग-थलग रहेंगे और खिलाड़ियों को लाइमलाइट में रहने देंगे. 'चैपल का तरीका' भारत में काम नहीं करता. गंभीर या शास्त्री या द्रविड़ चले जाएंगे, लेकिन खिलाड़ी बने रहेंगे.
गौतम गंभीर का कायर्काल अभी तक सही नहीं रहा
गौतम गंभीर के कार्यकाल की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया को जिताने के बाद राहुल द्रविड़ ने ये पद त्याग दिया था. इसके बाद गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं, तबसे टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज, घर में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार मिली. अब गंभीर के निगरानी में टीम इंडिया ने अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल नहीं किया तो उनके खिलाफ भी बीसीसीआई कड़ा कदम उठा सकती है.
ये भी पढ़ें