Ashwin Retirement : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया और उसके अगले दिन ही वह टीम इंडिया का साथ छोड़कर घर वापस लौट आए थे. अब अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया.
अश्विन का संन्यास पर खुलासा
अश्विन की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनको जगह नहीं मिली. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन खेले लेकिन फिर से तीसरे टेस्ट मैच से उनको टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तो उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिटायरमेंट को लेकर कहा,
मेरे अंदर और मेरे क्रिकेट में दम था मैं और अधिक क्रिकेट खेल सकता था. लेकिन जब लोग आपसे क्यों नहीं रिटायरमेंट लेते के बजाए क्यों रिटायरमेंट लिया पूछे तो इस तरह खेल समाप्त करना बेहतर होता है.
अश्विन ने आगे ये भी बताया कि क्यों वह बीजीटी को लेकर ज्यादा बातें नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह खुद उस टीम का हिस्सा थे और खिलाड़ियों का मनोबल नहीं गिरना चाहते थे.
आईपीएल खेलेंगे अश्विन
वहीं अश्विन की बात करें तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन अभी भी वह आईपीएल जैसी लीग में खेलते नजर आएंगे. अश्विन को आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन का प्रदर्शन अगर आईपीएल 2025 सीजन में ठीक नहीं रहता है तो सीएसके उनको अगले सीजन के लिए रिलीज भी कर सकती है. अश्विन के नाम भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-