न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में कमाल कर दिया. मंगलवार को अलेक्जेंड्रा में ओटागो के लिए खेलते हुए वो दाएं हाथ के बल्लेबाज से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गए और सिर्फ 48 गेंदों पर 90 रन ठोक डाले. पारी के बीच में उन्होंने अपना स्टांस बदल लिया और कई तगड़े शॉट्स खेले.
ADVERTISEMENT
ईडन गार्डन्स पर खेले गए IND-SA टेस्ट मैच पिच को ICC ने दी रेटिंग, जानें सबकुछ
फिलिप्स का आक्रामक अवतार
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए फिलिप्स ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. कभी स्विच हिट से छक्के, तो कभी नॉर्मल ड्राइव से चौके. सब कुछ इतनी आसानी से किया जैसे हमेशा से बाएं हाथ के बल्लेबाज हों. खास बात यह रही कि फिलिप्स इस बार सिर्फ ताकत से नहीं, बल्कि सटीक प्लेसमेंट से रन बना रहे थे. आमतौर पर वह पावर हिटर के नाम से मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस 90 रनों की पारी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए. फैंस उनकी इस नई स्किल की तारीफ कर रहे हैं. पहले से ही न्यूजीलैंड के सबसे लचीले खिलाड़ियों में गिने जाने वाले फिलिप्स ने अपनी बल्लेबाजी में एक और हथियार जोड़ लिया. हालांकि स्विच हिट और स्टांस बदलना डेविड वॉर्नर ने पहले काफी लोकप्रिय बनाया था, लेकिन फिलिप्स ने घरेलू मैच में इसे इतने कंट्रोल और साफ इरादे से खेला कि सब हैरान रह गए.
मैच की बात करें तो ओटागो ने पहले बल्लेबाजी चुनी. ल्यू जॉनसन और जमाल टॉड ने शुरुआत में 34 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद जॉनसन आउट हो गए. पांचवें ओवर में टीम 47/2 पर थी. फिर विकेटकीपर मैक्स चू ने फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. फिर टीम 94/4 पर पहुंच गई. वहां से फिलिप्स और कप्तान ल्यूक जॉर्जेसन ने पांचवें विकेट के लिए 35 रन बनाए. 18वें ओवर में स्कोर 157/6 था, तब फिलिप्स और बेन लॉकरोस ने सातवें विकेट के लिए 36 रन ठोके. आखिर में फिलिप्स की पारी की बदौलत ओटागो 193/7 तक पहुंच गया.
जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की शुरुआत कर्टिस हीफी और विल यंग ने 39 रनों से की. हीफी के आउट होने के बाद सातवें ओवर में टीम 54/2 पर थी. फिर विकेटकीपर डेन क्लीवर और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे. आखिर में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स 20 ओवर में सिर्फ 152/8 रन ही बना सकी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT










