भारतीय बॉलर का कोहराम, 8.3 ओवर, 4 मेडन, 7 रन और 9 विकेट, हैट्रिक भी पूरी की, विरोधी टीम 15 पर हो गई ढेर

अंडर 19 टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में गुजरात ने नगालैंड को पारी और 297 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 410 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नगालैंड की टीम पहली पारी में 15 और दूसरी में 98 रन पर ढेर हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

व्रज कौशिक देसाई.

Highlights:

गुजरात के लिए तीन बल्लेबाजों ने कप्तान रुद्र पटेल, लव पढियार और रुद्र प्रितेश पटेल ने शतक लगाए.

बॉलिंग में गुजरात के व्रज पटेल ने कमाल किया और सात रन देकर नौ विकेट चटकाए.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंडर 19 टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में गुजरात ने नगालैंड को पारी और 297 रन से हरा दिया. सोविमा में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 410 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नगालैंड की टीम पहली पारी में 15 और दूसरी में 98 रन पर ढेर हो गई. बैटिंग में गुजरात के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. कप्तान रुद्र पटेल ने 116, लव पढियार ने नाबाद 125 और रुद्र प्रितेश पटेल ने नाबाद 101 रन की पारियां खेली. इसके जवाब में नगालैंड की तरफ से दोनों पारियों में मिलाकर ही कुल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए जोरदार खेल दिखाया और रनों का अंबार लगा दिया. उसके छह बल्लेबाज खेलने को उतरे और इनमें से तीन ने शतक उड़ाए. कप्तान रुद्र ने 165 गेंद का सामना किया और 15 चौके व एक छक्के से 116 रन की पारी खेली. लव ने 193 गेंद में नौ चौके व एक छक्का लगाते हुए 125 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज रुद्र ने 118 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 101 रन बनाए. रुद्र व लव ने पांचवें विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी की. नगालैंड की ओर से आठ बॉलर्स आजमाए गए और सुंदरम कुमार तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. 

व्रज कौशिक के सामने नगालैंड ने घुटने टेके

 

नगालैंड जब बैटिंग के लिए उतरा तो दाएं हाथ के पेसर व्रज कौशिक देसाई के सामने उसने घुटने टेक दिए. इस गेंदबाज ने 8.3 ओवर फेंके और केवल सात रन देकर नौ बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इस दौरान उन्होंने चार ओवर मेडन भी डाले. व्रज ने नौ में से पांच विकेट बोल्ड के जरिए लिए. इनमें भी तीन को लगातार तीन गेंद में बोल्ड कर हैट्रिक भी पूरी की. हालांकि वे एक पारी में सभी 10 विकेट लेने से चूक गए. नगालैंड की पहली पारी में एक विकेट खिलन पटेल ने लिया इससे व्रज नौ विकेट ही ले सके. इससे नगालैंड 17.3 ओवर में 15 रन पर ढेर हो गई.

फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में भी नगालैंड के बल्लेबाज मुकाबला नहीं कर सके. वे 98 रन पर ढेर हो गई. कप्तान समर अली ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. गुजरात की तरफ से दूसरी पारी में रुद्र पटेल पांच विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. व्रज को दूसरी पारी में दो कामयाबी मिली.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share