'हर बार जीतेंगे तो थोड़ी न रिटायरमेंट लेता रहूंगा', चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा का अनदेखा वीडियो वायरल

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंत को रोहित से रिटायरमेंट को लेकर पूछते हुए देखा गया जिसपर रोहित ने कहा कि हम जब जब जीतेंगे तो मैं रिटायरमेंट थोड़ी न लेता रहूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बेहद शानदार वीडियो शेयर किया है

इस वीडियो में रोहित से रिटायरमेंट को लेकर पूछा गया

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पंत ने 15 अगस्त के मौके पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में खिलाड़ियों को जश्न मनाते और एक दूसरे संग मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. 

'एमएस धोनी को लगता था कि ये गेंदबाज हर मैदान से गर्लफ्रेंड बना लेगा', पूर्व कप्तान को लेकर रॉबिन उथप्पा ने खोला बड़ा राज

पंत को रोहित ने दिया जवाब

वीडियो में जब ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा से पूछा कि, उन्होंने अपने हाथ में स्टम्प क्यों पकड़ा है? क्या वो रिटायरमेंट ले रहे हैं? रोहित ये सवाल सुन चौंक गए और रोहित ने कहा कि, रिटायरमेंट ले लूं? हर बार जीतेंगे तो मैं थोड़ी ने रिटायरमेंट लेता रहूंगा. फिर ऋषभ पंत अंत में कहते हैं कि मैंने नहीं बोला भाई, मैं तो चाह रहा हूं कि आप खेलो.

बता दें कि साल 2024 में रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. वहीं इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले उन्होंने टेस्ट टीम से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. 

15 अगस्त पर क्या बोले रोहित?

बता दें कि टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने कैरेबियाई धरती पर झंडा गाड़ने वाली तस्वीर के साथ तिरंगा के साथ इमोजी पोस्ट की.

रोहित- विराट को नहीं लेना चाहिए संन्यास: रैना

बता दें कि रोहित- विराट को लेकर अब कहा जा रहा है कि दोनों के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है. इसपर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि, ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव बेहद जरूरी है. सीनियर्स को जूनियर्स के साथ जुड़े रहना चाहिए. शुभमन गिल ने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनको विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वर्ल्ड कप जीता, विराट ने पिछला आईपीएल जीता. अपने-अपने करियर में दोनों ने दमदार लीडरशिप का नमूना पेश किया है तो उनको ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए.

सहवाग के बाद अब इरफान पठान का धोनी को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- उन्होंने मुझे ड्रॉप किया लेकिन कुछ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share