इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 65 रन से हरा दिया. क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में फिल सॉल्ट के 85 और कप्तान हैरी ब्रूक के 78 रन से मेहमान टीम ने चार विकेट पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर आदिल रशीद के चार विकेटों के साथ ही बाकी गेंदबाजों के कमाल से न्यूजीलैंड को 18 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया. मेजबान की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 36 तो ओपनर टिम साइफर्ट ने 39 रन की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड वनडे टीम का ऐलान, विलियमसन की आठ महीने बाद वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉस बटलर (4) दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन सॉल्ट ने आतिशी अंदाज में रन जुटाए. उनके और जैकब बेथेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी केवल तीन ओवर में हो गई. बेथेल 12 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 24 रन बनाकर आउट हुए. फिर सॉल्ट का साथ देने के लिए ब्रूक क्रीज पर थे. इन दोनों ने रनों की गति को चौथे गियर में डाल दिया. इन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की. इससे इंग्लैंड 200 रन के करीब पहुंच गया.
ब्रूक और सॉल्ट का आतिशी खेल
35 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से 78 रन बनाने के बाद ब्रूक आउट हुए. सॉल्ट 56 गेंद में 11 चौकों व एक छक्के से 85 रन बनाकर वापस गए. आखिरी ओवर्स में करन और टॉम बैंटन ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 236 तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नहीं दे सके चुनौती
जवाब में कीवी बल्लेबाज रनगति बढ़ाने के फेर में लगातार आउट होते रहे. टिम रॉबिनसन (7), रचिन रवींद्र (8), डेरिल मिचेल (9), माइकल ब्रेसवेल (2) जैसे धुरंधर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. साइफर्ट और सैंटनर के अलावा मार्क चेपमैन (28) और जेम्स नीशम (17) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. इससे इंग्लैंड पर कभी भी दबाव नहीं आया. न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए. सैम करन को छोड़कर इंग्लैंड के बाकी चार गेंदबाजों ने विकेट लिए.
'बॉलिंग पर भी थोड़ा ध्यान दे दो', कुलदीप को बाहर करने पर अश्विन का तीखा बयान
ADVERTISEMENT