इंग्लैंड के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कान के पीछे च्युइंग गम चिपकाया और फिर वापस मुंह में चबा लिया. ब्रूक के इस अजीब तरीके का वीडियो अब सामने आया है. दरअसल ओवल टेस्ट के चौथे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पानी पीते समय उन्होंने ऐसा किया. ओवल में भारत से मैच छीनने की कोशिश में शतक लगाने वाले ब्रूक ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अपनी पारी फिर से शुरू करने से पहले पानी पीने के समय मुंह से च्युइंग गम निकालकर कान के पीछे रख लिया. रवि शास्त्री और रिकी पॉन्टिंग ने ब्रूक की अनोखे तरीके को पकड़ा.
ADVERTISEMENT
'विराट यदि मूड में होते हैं वह बहुत ज्यादा...', एमएस धोनी ने कोहली को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, बताया नकल करने में उस्ताद हैं किग
उस वक्त कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा-
ये नया है, रिकी. ये तो पक्का उसके कान का नहीं है. ये कान पर लगी उनकी च्युइंग गम है.
तभी पॉन्टिंग बीच में बोले-
हां, पहले कभी नहीं देखा. जरूर, उनके पास कहीं और भी कुछ च्युइंग गम होंगे, जो उन्होंने बाकी दिन के लिए बचाकर रखा होगा.
फिर शास्त्री ने कहा-
उन्होंने पानी पी लिया है. वो (च्युइंग गम) उनके मुह में वापस चला गया है. लो बाहर आया, अंदर गया. अब फिर से चबाने का समय है.
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाव में इंग्लैंड की टीम 367 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला गंवा दिया. हैरी ब्रूक और जो रूट ने आखिरी पारी में शतक लगाया. इंग्लैंड की टीम एक समय 106/3 के स्कोर पर कमज़ोर स्थिति में थी, तभी ब्रूक मैदान पर आए और उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार साझेदारी की; ब्रूक की इस जोशीली पारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया, मगर आकाश दीप ने ब्रूक की पारी को 111 रन पर रोक दिया और रूट के साथ उनकी पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और पूरे मैच का पासा ही पलट दिया.
'अब मैं उनका फोन नहीं उठाता', टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले हर्षित राणा ने किन लोगों को सुनाया? कहा - वो सभी हमेशा मुझे...
ADVERTISEMENT