ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में जगह मिलते ही गरजा यह तेज गेंदबाज, कहर बरपाती बॉलिंग से मचाई धूम, अब टेस्ट डेब्यू पक्का!

हर्षित राणा ने अभी तक नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 36 विकेट लिए हैं. 45 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की ओर से खेले थे और दो मैच में आठ विकेट लिए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया.

हर्षित राणा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ चार विकेट लिए.

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 25 अक्टूबर को ऐलान हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. इसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया. इसके एक दिन बाद ही उन्होंने दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए असम के खिलाफ चार विकेट चटकाए. हर्षित ने 15 ओवर बॉलिंग की और 62 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने ओपनिंग स्पैल से ही कमाल किया और असम को घुटनों पर ला दिया. लेकिन सुमित घड़ीगांवकर ने नाबाद शतक लगाया और दिल्ली को पीछे धकेला. इससे असम ने तीसरे राउंड के मुकाबले के पहले दिन छह विकेट पर 264 रन बनाए.

हर्षित ने नई गेंद से शुरुआत की और ओपनर शुभमन मंडल (0) और अभिषेक ठाकुरी (0) को अपने तीसरे ओवर की तीन गेंद के अंदर निपटा दिया. रिषव दास (33) और डेनिस दास (18) ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. राणा ने इसके बाद रिषव का विकेट चटकाया और अपना तीसरा शिकार किया. लेकिन घड़ीगांवकर और रॉय ने मिलकर पलटवार किया और दिल्ली के बॉलर्स को असरहीन कर दिया. मुंबई से आने वाले घड़ीगांवकर ने दो छक्के हर्षित राणा को लगाए. वे 13 चौकों व तीन छक्के लगा चुके हैं. हालांकि दिन के आखिर में रॉय को सुमित माथुर और सरुपम पुरकायस्थ को हर्षित ने आउट कर दिल्ली की वापसी कराई.

हर्षित राणा का कैसा रहा है करियर

 

हर्षित ने अभी तक नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 36 विकेट लिए हैं. 45 रन देकर सात विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की ओर से खेले थे और दो मैच में आठ विकेट लिए थे. वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. इसके लिए उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 19 विकेट चटकाए थे. वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं. 41 की औसत से 410 रन उनके नाम हैं. एक शतक और अर्धशतक वे अभी तक लगा चुके हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share