Ind vs NZ, 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम से बाहर, पुणे टेस्‍ट के बीच आई चौंकाने वाली खबर

हर्षित राणा ने अपना पिछला मैच पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में खेला था. वो बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत की टी20 टीम का हिस्सा था, लेकिन तीन मैचों की सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

हर्षित राणा

Highlights:

हर्षित राणा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी थे

हर्षित राणा दिल्‍ली के लिए रणजी मैच खेलेंगे

भारत और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दोनों के बीच पुणे टेस्‍ट की शुरुआत 24 अक्‍टूबर से हुई. इस टेस्‍ट के दौरान भारतीय टेस्‍ट टीम से चौंकाने वाली खबर आ रही है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर कर दिया गया.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार राणा को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्‍ट सेट अप से रिलीज कर दिया गया है. वो अब असम के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली के लिए अगला राणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) मैनेजमेंट ने राणा को टीम में शामिल करने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनके साथ नवदीप सैनी भी नहीं है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया. राणा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व थे. 

काफी समय से नहीं खेले कोई मैच

हर्षित राणा को अब कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि वो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और वो पिछली बार पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में मैच खेले थे. राणा बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत की टी20 टीम का हिस्सा था, लेकिन तीन मैचों की सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. एक और ट्रैवलिंग रिजर्व नितीश कुमार रेड्डी को पहले ही आंध्र प्रदेश के लिए गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था. 

दिल्‍ली की बढ़ी ताकत

22 साल के राणा जीत के जरूरी मैच में अब दिल्‍ली के अटैक की अगुआई करेंगे. हिम्‍मत सिंह के अगुआई वाली दिल्‍ली की टीम शुरुआती दो मैचों में सिर्फ चार अंक ही हासिल कर पाई है और उसे क्‍वालिफिकेशन के लिए अपने बचे हुए जीतने की जरूरत है. तमिलनाडु के खिलाफ ड्रॉ खेलकर दिल्‍ली की टीम कम से कम एक अंक हासिल करने में सफल रही थी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share