साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट XI का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो भारतीय बैटर्स को जगह दी. एक हैं सचिन तेंदुलकर और दूसरे राहुल द्रविड़. इसके अलावा और कोई भी भारतीय इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाया. अमला ने यहां विराट कोहली को भी प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया. वहीं पूर्व साथी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री बैटर मैथ्यू हेडन को उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी दी.
ADVERTISEMENT
एशेज से पहले अंग्रेजों की नींद उड़ी! पैट कमिंस ने चोट पर दिया बड़ा बयान
कैसा था स्मिथ- हेडन का करियर
ग्रीम स्मिथ की बात करें तो उन्होंने टेस्ट करियर में 9265 रन बनाए हैं. जबकि हेडन ने 8265 रन ठोके हैं. 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने ये कमाल किया है. वहीं स्मिथ ने 9030 रन ओपनिंग के दौरान बनाए हैं.
द्रविड़- पोंटिंग को जगह
द्रविड़ को अमला ने नंबर 3 पर रखा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को नंबर 4 पर. द्रविड़ ने टेस्ट में कुल 13288 रन बनाए हैं. जबकि पोंटिंग ने 13378. 134 मैचों में नंबर 3 पर खेलते हुए द्रविड़ ने 10524 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 52.88 की रही है.
कालिस और डिविलियर्स की भी एंट्री
हाशिम अमला ने दो और अफ्रीकी खिलाड़ियों को जगह दी. इसमें उन्होंने जैक कालिस को नंबर 5 पर रखा है. कालिस ने अपने टेस्ट करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसमें उनके रन और विकेट शामिल हैं. बता दें कि अमला की टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर ही हैं. सचिन के नाम 15,921 रन हैं. इसके बाद प्लेइंग 11 में अगला नाम एबी डिविलियर्स का है जिन्हें विकेटकीपर भी बनाया गया है. तेंदुलकर ने नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन अमला ने उन्हें नंबर 6 पर रखा है.
फैब 4 के किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
बता दें कि विराट कोहली के अलावा अमला ने यहां फैब 4 में शामिल केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ को भी प्लेइंग 11 में नहीं रखा है.
बॉलिंग लाइन-अप में कौन?
अमला के बॉलिंग लाइन अप की बात करें तो उन्होंने दे पेसर्स, दो स्पिनर्स रखे हैं. इसमें मुथैया मुरलीधरन का भी नाम शामिल है. मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरे स्पिनर शेन वॉर्न हैं. शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट हैं. वहीं पेस में अमला ने ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को जगह दी है.
हाशिम अमला की ऑल टाइम टेस्ट XI
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा.
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से बाहर रहेंगे केन विलियमसन, NZ की टी20 टीम का ऐलान
ADVERTISEMENT