चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की धांसू शुरुआत की है. टीम को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की. टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक तीनों मैचों में इस खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाया है. वहीं चेन्नई के स्पिनर्स टीम को मैच पर कब्जा करवाने में अहम रोल निभा रहे हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने चेन्नई के लिए डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया.
ADVERTISEMENT
पिछले मुकाबले में बेन स्टोक्स और मोईन अली चोटिल हो गए थे. इसके बाद चेन्नई की टीम में अजिंक्य रहाणे आए. वानखेड़े के मैदान पर टीम के सामने 158 रन का लक्ष्य था लेकिन अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद पर 61 रन की पारी खेली टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इस बल्लेबाज ने 7 चौके और तीन बड़े छक्के लगाए.
छा गए रहाणे
भारतीय बैटर को बड़े हिट्स के लिए नहीं जाना जाता है. वहीं पिछले साल भी नीलामी में जब रहाणे को टीम में लिया गया था तब कई सवाल उठे थे. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री जो रहाणे के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधे हैं.
शास्त्री ने की तारीफ
रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘मुझे अजिंक्य रहाणे की पारी बहुत पसंद आई. वह ऑस्ट्रेलिया में हमारा कप्तान था, जहां मैंने किसी भारतीय खिलाड़ी के जरिए विदेश में बेहतरीन शतक भी उनके बल्ले से निकलता देखा था. भारत सीरीज के पहले टेस्ट में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गया था और इसके बाद से उन्होंने बाकी के बचे 3 टेस्ट में बतौर कप्तान जिम्मेदारी संभाली थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट में इस तरह की पारी खेलना शानदार था.’
टीममैन हैं रहाणे: शास्त्री
शास्त्री ने आगे कहा, ‘मुंबई के खिलाफ उनकी टाइमिंग देखना आंखों को भा रहा था. बेहतरीन शॉट्स थे, मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हूं. वह सचमुच एक टीममैन हैं. वह भारत के कप्तान रहे हैं. उन्होंने जिस भी फ्रेंचाइजी या टीम के लिए खेला है, भले ही वह उनके कप्तान न हों लेकिन आप बाकी सब उन पर छोड़ सकते हैं.’
शास्त्री ने आगे कहा, ‘आपको उनसे बेहतर टीममैन नहीं मिलेगा. चाहे यह पानी लेकर जाना हो या फिर ड्रेसिंग रूम में किसी को मदद की बात हो. यह खेल कैसे खेला जाना चाहिए वह इसका टॉप क्लास उदाहरण हैं.’
ये भी पढ़ें:
CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ मैच में धोनी ने लगाया ऐतिहासिक 'दोहरा शतक', बने पहले ऐसे कप्तान
अजब-गजब टी20 मैच : 16 गेंद में 5 रन देकर चटकाए 5 विकेट, विकेटकीपर को छोड़ 10 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी