चेन्नई. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जबरदस्त अंदाज में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की कमान संभाल रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस लोकप्रिय लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक ठोक डाला. दरअसल, धोनी का आईपीएल में बतौर कप्तान ये 200वां मैच है और ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले कप्तान बन गए हैं. धोनी साल 2008 से ही सीएसके (CSK Captain) के कप्तान हैं हालांकि 2 साल के लिए जब चेन्नई की टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं थी तब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ भी जुड़े. इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में पुणे की टीम की कप्तानी भी की. इसका ये मतलब है कि धोनी आईपीएल में कुल 213 मुकाबलों में बतौर कप्तान मैदान पर कदम रख चुके हैं.
धोनी आईपीएल में बतौर कप्तान
आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास ले चुके धोनी ने राजस्थान के खिलाफ टॉस के वक्त कहा, इतने लंबे समय तक खेलने का अहसास अच्छा है. ये ऐसा फॉर्मेट है जो लगातार बदलाव करता है. धोनी ने आईपीएल में 5004 रन बनाए हैं और 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले वो केवल 5वें ही भारतीय बल्लेबाज हैं. ये रन उन्होंने 39.09 की औसत और 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. 24 अर्धशतक भी माही के नाम दर्ज हैं जिनमें उनका सबसे ज्यादा स्कोर नाबाद 84 रन है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सौरव गांगुली पर बिहार में याचिका दायर, ये है पूरा मामला
CSK vs RR: धोनी के 200वें IPL मुकाबले में जडेजा देना चाहते हैं ये खास तोहफा, कहा- कुछ भी करने के लिए तैयार हूं