बड़ी खबर: WTC Final की मेजबानी की भारत की उम्मीदों को झटका, 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा टेस्ट के वर्ल्ड कप का फाइनल

भारत ने 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी की मंशा जताई थी. लेकिन आईसीसी ने अगले तीन साइकल के खिताबी मुकाबले इंग्लैंड में ही कराने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

South Africa cricket team in this frame

Story Highlights:

डब्ल्यूटीसी फाइनल अभी तक तीन बार खेले गए हैं.

2021 से 2025 तक डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड बोर्ड की मेजबानी में हुए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला किया है. उसने पिछले तीन एडिशन की तरह आगामी तीन साइकल के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को ही दे दी है. इसके तहत 2027, 2029 और 2031 में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की देखरेख में होंगे. अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि ये फाइनल किन वेन्यू पर होंगे. डब्ल्यूटीसी 2025-27 साइकल पिछले महीने से ही शुरू हुई है. श्रीलंका और बांग्लादेश सीरीज से इसका आगाज हुआ था.

IND vs ENG: शुभमन गिल की टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अर्शदीप सिंह ही नहीं यह खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएगा मैनचेस्टर टेस्ट!

आईसीसी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के डब्ल्यूटीसी फाइनल कराने की उम्मीदों को झटका लगा है. उसे अब कम से कम छह साल का इंतजार तो करना ही होगा. बीसीसीआई ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि वह अपने यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल कराना चाहता है.  आईसीसी की सिंगापुर मे हुई बैठक में अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल पर फैसला हुआ. बताया गया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सफलता से फाइनल कराए हैं. इस वजह से उसे ही मेजबानी दी जा रही है.

2021 से 2025 तक इंग्लैंड ने कराए WTC Final

 

अभी तक आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीन खिताबी मुकाबले खेले गए हैं. ये तीनों ही इंग्लैंड में हुए हैं. सबसे पहले 2021 में सा उथैम्पटन, 2023 में दी ओवल और 2025 में लॉर्ड्स मैदान पर फाइनल खेले गए. इनमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को जीत मिली. डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो बार भारत को हार मिली जबकि 2025 में हुई खिताबी भिड़ंत में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

अभी तक जो तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल हुए थे उनमें दर्शकों की भरपूर मौजूदगी रही. न्यूट्रल वेन्यू होने के बाद भी इन मैचों को देखने के लिए दर्शक आए. समझा जाता है कि आईसीसी ने इसी वजह से आगामी तीन फाइनल भी इंग्लैंड में ही रखे हैं.

बड़ी खबर: चैंपियंस लीग टी20 की होने जा रही है वापसी, ICC मीटिंग के बीच बनी सहमति, जानिए कब, कैसे, कहां होगा आगाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share