ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में अगले साल वनडे फॉर्मेट में वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल जानी है. इसको लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जहां चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराए जाने की जद्दोजहद जारी है. वहीं आईसीसी ने अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक करारा झटका दिया, जिसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान अब 11 नवंबर को नहीं होगा.
ADVERTISEMENT
11 नवंबर को नहीं आएगा शेड्यूल
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल की पुष्टि नहीं की है.हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा और बातचीत कर रहे हैं. एक बार आधिकारिक पुष्टि हो जाने पर ही हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे.
टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
वहीं शेड्यूल में देरी का कारण टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना माना जा रहा है. जिससे साफ़ है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेली जानी है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब आईसीसी ने 11 नवंबर को शेड्यूल का ऐलान करने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल आने में और देर हो सकती है.
यूएई में हो सकते हैं टीम इंडिया के मैच
स्पोर्ट्स तक ने पहले भी रिपोर्ट के जरिए बताया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और भारत के सभी मैच यूएई में खेले जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और ये टूर्नामेंट नौ मार्च तक खेला जाएगा. इसकी आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें