Champions Trophy: पाकिस्तान को मिला तगड़ा बूस्ट, यह खिलाड़ी बना वनडे में नंबर 1 बॉलर, बाबर आजम बैटिंग में टॉप

पाकिस्तान को फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे क्रिकेट में जोरदार बूस्ट मिला है. अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पाकिस्तान के खिलाड़ी टॉप पर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में गजब की बॉलिंग की.

Highlights:

शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरी बार नंबर एक बने हैं.

बाबर आजम पहले से ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान को फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे क्रिकेट में जोरदार बूस्ट मिला है. अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पाकिस्तान के खिलाड़ी टॉप पर हैं. बाबर आजम पहले से वनडे बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शाहीन अफरीदी नंबर एक बन गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला. शाहीन ने इस सीरीज में तीन मैच में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे. इससे उन्होंने तीन पायदान की छलांग लगाई और केशव महाराज से गद्दी छीन ली. साउथ अफ्रीकी स्पिनर अब तीसरे स्थान पर है. अफरीदी दूसरी बार नंबर वन बने हैं. इससे पहले भारत में 2023 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी सबसे ऊपर थे.

अब अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं. भारत के कुलदीप यादव चौथे, नामीबिया के बर्नार्ड शूल्ज पांचवें नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है. वे छठे नंबर पर आ गए. उनके बाद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है. पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने 14 पायदान की छलांग लगाई और अब 13वें नंबर पर आ गए. वे करियर में पहली बार इतना ऊपर पहुंचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 10 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ दी सीरीज बने थे. नसीम शाह ने भी 14 पायदान ऊपर आते हुए 55वें नंबर पर जगह बना ली.

बाबर के बाद भारत के तीन बल्लेबाज

 

बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो बाबर सबसे ऊपर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 80 रन बनाने का फायदा हुआ है. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी फायदा हुआ है. वे दो पायदान ऊपर आते हुए 23वें नंबर पर आ गए हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर के बाद तीन भारतीय हैं. इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के नाम आते हैं. आयरलैंड के हैरी टेक्टर पांचवें नंबर पर हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share