'टीम इंडिया क्यों नहीं आएगी पाकिस्तान', Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले कदम का प्लान आया सामने

'टीम इंडिया क्यों नहीं आएगी पाकिस्तान', Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले कदम का प्लान आया सामने
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

ICC Champions Trophy 2025 : पीसीबी का अगला कदम आया सामने

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन इसके लिए भारत ने अपना कदम स्पष्ट करते हुए आईसीसी को टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने की जानकारी दे दी है. जिसका ई-मेल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास जैसे ही गया. उसके बाद से पूरे पाकिस्तान में हलचल का दौर जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित तमाम पूर खिलाड़ी भारत के पाकिस्तान नहीं आने वाले कदम की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब क्या कदम उठाने वाला है. इसका प्लान भी रिपोर्ट के जरिए सामने आ गया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब क्या करेगा ?

दरअसल, भारत ने जहां पाकिस्तान जाने से साफ़ इनकार कर दिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर नहीं खेलने को अड़ा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 

चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब अपने कानूनी सलाहकारों से बातचीत करके आईसीसी को एक ई-मेल भेजेगा. जिसमें भारत के पाकिस्तान नहीं आने के फैसले का स्प्ष्टीकर मांगेगा. पीसीबी हर एक चीज के लिए सलाह मशिवरे को लेकर पाकिस्तान सरकार के साथ भी संपर्क में है.


पीसीबी के सूत्र ने आगे कहा, 

भारत अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो फिर व्यवसायिक साझेदारों की तरफ से आईसीसी को इसके कानूनी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. क्योंकि उसने प्रसारकों और सभी प्रायोजकों से कहा है कि सभी टॉप देश क्रिकेट खेलने पाकिस्तान आएंगे. 

बता दें कि साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद से लेकर अभी तक टीम इंडिया क्रिकेट खेलने पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान ही एक-दूसरे का सामना करती हैं.

ये भी पढ़ें