ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी माह में पाकिस्तान में होना है. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर इस टूर्नामेंट के लिए भेजने से मना कर दिया है. जिसके बाद से पाकिस्तान में हडकंप मच गया है और तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने भारत व उसके बोर्ड बीसीसीआई पर निशाना साधा. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर भारत पर तीखा प्रहार किया तो फैंस ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.
मोहम्मद हफीज ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के लिए 218 वनडे मैच खेलने वाले हफीज ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी ये अब दिन में सपने देखने जैसा हो गया है. पाकिस्तान इस इवेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान हर एक देश की मेजबानी कर रहा है लेकिन पता नहीं क्यों हमारा देश सिर्फ भारत की मेजबानी के लिए सुरक्षित नहीं है. पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अब कड़े एक्शन लेने का इंतजार है.
हाइब्रिड मॉडल से पीसीबी अध्यक्ष का इनकार
मोहम्मद हफीज के इसी बयान पर भारतीय फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने वाले ई-मेल को अपनी सरकार को भेज दिया है. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेलने वाले प्लान को सिरे से नकार दिया है. अब पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया नहीं जाती है तो देखना होगा कि आईसीसी इसका रास्ता कैसे निकालती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आठ टीमों के बीच होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 के फरवरी माह से होगा मार्च माह के दूसरे सप्ताह में इसका फाइनल खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें