IND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया को मिली पहले बैटिंग, साउथ अफ्रीका ने टीम में किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया को मिली पहले बैटिंग, साउथ अफ्रीका ने टीम में किया बड़ा बदलाव,  जानें दोनों टीमों की Playing XI
भारत और साउथ अफ्रीका

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी पहले बैटिंग करेगी. टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा और कप्‍तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी चुनी. साउथ अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चार मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 0-1 से पीछे है और उसकी नजर जीत की पटरी पर लौटने की है. ऐसे में साउथ अफ्रीका ने क्रुगर को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर करके रीजा हैंडरिक्‍स को शामिल किया है.

वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच में भी विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन:  संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती 

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रीजा हैंडरिक्‍स, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- 
 

ये भी पढ़ें