USA क्रिकेट पर ICC ने लगाया बैन, इसके बावजूद 2026 T20 वर्ल्ड कप खेलेगी उनकी टीम, जानें क्या है मामला ?

ICC suspends USA Cricket board : आईसीसी का मानना है कि यूएसए क्रिकेट अपने दायित्वों को निभाने में सक्षम नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते उस पर बैन लगा दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Saurabh Netravalkar of USA

पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर

Story Highlights:

आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट पर लगाया बैन

टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी अमेरिका की टीम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अमेरिकी क्रिकेट के खिलाफ़ बड़ा एक्शन लिया. बीते एक साल से लगातार हितधारकों के साथ बातचीत करके आईसीसी ने अब यूएसए क्रिकेट के सदस्यता पर तत्काल रूप से बैन लगा दिया है. आईसीसी का मानना है कि यूएसए क्रिकेट अपने दायित्वों में बार-बार और निरंतर उल्लंघन कर रहा है, इसके चलते उसके खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया.

आईसीसी ने बताया कारण

आईसीसी का ये फैसला लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 के माध्यम से ओलिंपिक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट की वापसी को को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आईसीसी ने अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के टूर्नामेंट में भाग लेने और भव्य आयोजन की तैयारी करने की अनुमति जरूर दी है.

आईसीसी ने कहा,

हमने अपना फैसला संविधान के तहत लिया है. यूएसए क्रिकेट लगातार अपनी दायित्वों का उल्लंघन कर रहा था. एडमिनिस्ट्रेशन में समस्या और कार्यात्मक शासन संरचना को लागू करने में विफलता भी एक कारण है. संयुक्त राज्य ओलिंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के साथ राष्ट्रीय शासी निकाय का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में प्रगति की कमी और संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं हैं.

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए इन 16 मजबूत खिलाड़ियों को चुना, चोट के बावजूद स्टोक्स को मिली कमान, उप- कप्तानी से हटाए गए पोप

2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी अमेरिका की टीम

वहीं यूएसए क्रिकेट टीम की बात करें तो साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था. बीते टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अमेरिका की टीम पहले ही जगह बना चुकी है. इसके बाद साल 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में भी अमेरिका की टीम मेजबान के तौरपर खेलती नजर आएगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर इस फॉर्मेट से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share