आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का ऐलान कर दिया. ऐसे में फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार था उसकी तारीख भी तय हो चुकी है. हम भारत और पाकिस्तान मुकाबले की बात कर रहे हैं. 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का मुकाबला 15 फरवरी को लीग स्टेज में होगा. दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप में ही आमने-सामने आती हैं. ये हाई-वोल्टेज मैच कोलंबो में शाम 7 बजे से शुरू होगा. पिछली बार 2024 वर्ल्ड कप में भी लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था और पाकिस्तान सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाया था.
ADVERTISEMENT
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, इस दिन भारत-पाक का मुकाबला
7 फरवरी को भारत का पहला मुकाबला
भारत अपना खिताब बचाने का सफर 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ मैच से शुरू करेगा. उसी दिन पहले पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं.
क्या बोले जय शाह?
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि, “महिलाओं के वर्ल्ड कप के शानदार आयोजन के इतनी जल्दी बाद पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का फिर सेआना बहुत अच्छी बात है. फैंस इंतजार कर रहे थे. अब शेड्यूल आ गया है तो मजा दोगुना हो जाएगा. भारत के पांच और श्रीलंका के तीन शहर पूरे टूर्नामेंट के रंग में डूबे रहेंगे.”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप्स
ग्रुप ए में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान हैं. ऑस्ट्रेलिया एक बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है, उसने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली हैं. इटली पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगा. ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका, कनाडा और यूएई हैं. श्रीलंका ने 2014 के फाइनल में भारत को हराकर अपना एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को होगा.
टूर्नामेंट भारत के पांच शहरों, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और श्रीलंका के तीन शहरों, कैंडी, दांबुला और कोलंबो में खेला जाएगा. पाकिस्तान के सारे मैच कोलंबो में ही होंगे. फाइनल अहमदाबाद में और दोनों सेमीफाइनल मुंबई व कोलकाता में होंगे. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचा तो उसके नॉकआउट मुकाबले भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगा.
सुरेश रैना टीम इंडिया के भीतर चाहते हैं बदलाव, इस बैटर का कराना चाहते हैं डेब्यू
ADVERTISEMENT










