ILT20: मैक्स होल्डन ने तूफानी फिफ्टी ठोक डेजर्ट वाइपर्स को दिलाई पांच विकेट से जीत, वॉरियर्स प्लेऑफ रेस से बाहर

ILT20: डेजर्ट वाइपर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वह पहला क्वालिफाइयर खेलेगी. जबकि शारजाह वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की आख‍िरी उम्मीद भी खत्म हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्धशतकीय पारी के दौरान मैक्स होल्डन

Story Highlights:

डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया.

शारजाह वॉरियर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर.

ILT20: मैक्स होल्डन के नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज नसीम शाह की शानदार गेंदबाजी की मदद से डेजर्ट वाइपर्स ने शारजाह वॉरियर्स पर पांच विकेट से जीत हासिल कर उसे आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. इस मैच के परिणाम से यह सुनिश्चित हो गया कि अबू धाबी नाइट राइडर्स या गल्फ जायंट्स में से कोई एक टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी.

इंग्लैंड ने दो दिन में जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को विकेट से हराया

डेजर्ट वाइपर्स, एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. नसीम शाह ने 35 रन देखकर तीन विकेट लिए और वॉरियर्स को सात विकेट पर 140 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. वॉरियर्स की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.

होल्डन ने संभाली पारी

मैक्स होल्डन की 46 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी की मदद से वाइपर्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर जीत हासिल की. होल्डन ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि वॉरियर्स ने एक समय वाइपर्स की हालत खराब कर दी थी. वाइपर्स ने महज 9 रन के अंदर अपने दो विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद होल्डन ने सैम कुरेन के साथ पार्टनरश‍िप करके पारी को संभाला. वाइपर्स को 73 रन के स्कोर पर कुरेन के रूप में तीसरा झटका लगा. वह 25 रन बनाकर आउट हुए.

नवाज का तूफान

कुरेन के पवेलियन लौटने के बाद डैन लॉरेंस और जेसन रॉय भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद होल्डन को हसन नवाज का साथ मिला और दोनों टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. नवाज ने 14 गेंदों में नॉटआउट 25 रन बनाए. वाइपर्स की 10 मैचों में यह 8वीं जीत है और वह 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि वॉरियर्स की यह 10 मैचों में 7वीं हार है. वह सबसे आख‍िरी पायदान पर है.

पांच रिकॉर्ड्स के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share