इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद, चोट खाकर गिरा बल्लेबाज, मैदान पर पहुंची एम्बुलेंस, VIDEO

इमाम उल हक रन ले रहे थे लेकिन तभी गेंद उनके सिर पर जा लगी. फील्डर के थ्रो के चलते ऐसा हुआ. ऐसे में उन्हें ग्राउंड एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चोट लगने के बाद घायल हुए इमाम उल हक

Story Highlights:

इमाम हल चोटिल हो चुके हैं

इमाम के हेलमेंट पर गेंद लगी

पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में सिर पर चोट लग गई. पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर के दौरान ये हादसा हुआ. इमाम सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी फील्डर ने उन्हें आउट करने के लिए गेंद विकेट पर मारी. हालांकि इस दौरान इमाम बीच में आ गए और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. ऐसे में इमाम तुरंत मैदान पर गिर पड़े. वो काफी समय तक दर्द में रहे जिसके बाद तुरंत मैदान पर फिजियो पहुंचा. 

इमाम को लगी चोट का वीडियो वायरल

पाकिस्तान की टीम यहां 265 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.  तभी इमाम के सिर पर गेंद जा लगी. इस दौरान मैदान पर ग्राउंड एम्बुलेंस को बुलाया गया जिसपर लेटकर इमाम मैदान से बाहर गए. 

पाकिस्तान ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

उस्मान खान ने इमाम उल हक को मैच के लिए रिप्लेस किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी और कहा कि, उस्मान खान को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में लाया गया है. इमान के जबड़े में चोट लगी है. 

इस बीच, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया. आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच में देरी हुई जिससे मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया. डेब्यूटेंट राइस मारियू ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाने के लिए  58 रनों की पारी खेली. वहीं मिडिल में डेरिल मिचेल ने 43 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अंतिम ओवरों में 40 गेंदों पर 59 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने मजबूत स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर पहले ही सीरीज हार चुका है. टीम को टी20 सीरीज में भी 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. मेन इन ग्रीन ने टी20 के लिए एक युवा टीम का चयन किया था.

खबर लिखने तक पाकिस्तान की टीम ने 12.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए थे. क्रीज पर अब्दुल्लाह शफीक 43 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं बाबर आजम 23 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम को जीत के लिए अभी भी 210 रन बनाने हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

तिलक हुए रिटायर आउट तो सूर्यकुमार यादव रह गए हैरान, फैसले पर उठाया सवाल, VIDEO

'तिलक वर्मा को रिटायर करना सबसे बड़ी गलती थी', हरभजन सिंह का मुंबई इंडियंस पर हमला

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share