IND A vs AUS A: शुभमन गिल की IPL टीम के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को किया अकेले ढेर, फ्लॉप रही सिराज- प्रसिद्ध की जोड़ी, कंगारुओं ने बनाए 350 रन

जैक एडवर्ड्स के 88 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट गंवा 350 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अपील करते मानव सुथार

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ए ने 350 रन बना लिए हैं

मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा फ्लॉप रहे. दोनों फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 84 ओवरों में 9 विकेट गंवा 350 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 88 रन ठोके. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो सिराज ने 13 ओवरों में 73 रन लुटाए और सैम कोंस्टस का विकेट लिया. कोंस्टस ने 91 गेंदों पर 49 रन ठोके. वहीं दूसरी ओर कृष्णा ने 14 ओवरों में 1 विकेट लेकर कुल 63 रन लुटाए.

1983 वर्ल्ड कप फाइनल, गांगुली और द्रविड़ के डेब्यू में अंपायरिंग करने वाले डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन, खिलाड़ियों के थे पसंदीदा

मानव सुथार ने लिए 5 विकेट

कृष्णा और सिराज जहां महंगे साबित हुए, वहीं मानव सुथार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लिए. इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. कोंस्टस और नाथन मैक्स्विनी ने शानदार शुरुआत की और 164 गेंदों पर 74 रन ठोके.

सुथार ने सबसे पहले ओलिवर पीक को आउट किया और फिर कूपर कॉनोली को डक पर आउट कर दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने जोश फिलिपी को आउट किया जन्होंने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए और फिर अगले दो विकेट उन्होंने विल सदरलैंड और कोरी रॉकियोली का विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से नाथन मैक्स्विनी ने कमाल की बैटिंग की और दूसरे विकेट के लिए 86 रन ठोके. उन्होंने सैम कोंस्टस के साथ मिलकर ये अहम साझेदारी निभाई. इसके बाद उन्होंने 5वें विकेट के लिए जैक एडवर्ड्स के साथ मिलकर 52 रन की साझेदारी की. दोनों की बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 200 के पार का स्कोर बनाया. एडवर्ड्स हालांकि रन बनाते रहे और उन्होंने 78 गेंदों पर 88 रन ठोके. अपनी पारी में इस बैटर ने 11 चौके और एक छक्का लगाया. फाइनल सेशन में लेकिन वो आउट हो गए.

भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1, गुरनूर ब्रार ने 2 और मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

दिनेश कार्तिक ने रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में की फिर वापसी, इस टीम के बनाए गए कप्तान, जानें कहां खेलेंगे मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share